Question :

बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

Answer : C

Description :


बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतगंज को बिहार का उपनवाब बनाया। अफगानों से संघर्ष के दौरान हैबतगंज की हत्या 1748 ई. में कर दी गई। परिणामस्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा।


Related Questions - 1


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से

View Answer