Question :

बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

Answer : C

Description :


बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतगंज को बिहार का उपनवाब बनाया। अफगानों से संघर्ष के दौरान हैबतगंज की हत्या 1748 ई. में कर दी गई। परिणामस्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?


A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 2


यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) राज्य में आयोजित होने वाला मोइनुल हक कप फुटबाल खेल से संबंधित है।
B) पटना स्थित कंकड़बाग में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
C) बिहार में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला गया है।
D) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 में पटना कॉलेज के मैदान में हुई?

View Answer

Related Questions - 4


1912 ई. में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का वार्षिक अधिवेशन में किसे स्वागत समिति का सचिव मनोनीत किया गया था?


A) सच्चिदानंद सिन्हा
B) राजेंद्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) ब्रज किशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer