Question :

बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

Answer : C

Description :


बंगाल की गद्दी पर अधिकार करने के बाद अलीवर्दी खाँ ने अपने सबसे छोटे भतीजे एवं दामाद हैबतगंज को बिहार का उपनवाब बनाया। अफगानों से संघर्ष के दौरान हैबतगंज की हत्या 1748 ई. में कर दी गई। परिणामस्वरूप अलीवर्दी खाँ को बिहार आना पड़ा।


Related Questions - 1


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 2


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है-


A) पटना में
B) हाजीपुर में
C) बेगूसराय में
D) नालंदा में

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer

Related Questions - 5


पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?


A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक

View Answer