Question :

बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

Answer : B

Description :


फतुहा


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-


A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?


A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस महिला खिलाड़ी ने अखिल भारतीय महिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता है?


A) सरोजनी गोगटे
B) पूर्णिमा महतो
C) सरोजनी नायडु
D) अर्चना रानी

View Answer