Question :

जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

Answer : D

Description :


जॉन मार्शल (अंग्रेजी चिकित्सक) ने 1670-71 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उस समय बिहार भीषण अकाल की चपेट में था। जॉन मार्शल ने अपने यात्रा विवरण में तत्कालीन सूबेदार इब्राहिम खाँ की प्रशासनिक विफलता, पटना नगर- निगम, लोगों की रहन-सहन, चिकित्सकों, संगीतज्ञों, फकीरों, दरवेशों की विस्तार से चर्चा की है।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे अधिक प्रतिव्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (घटते या अवरोही क्रम) कौन-सा है?


A) पटना-भागलपुर-नालंदा-मुजफ्फरपुर
B) पटना-मुंगेर-बेगूसराय-भागलपुर
C) पटना-नालंदा-गया-भागलपुर
D) पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस जगह पर CRPF का प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है?


A) रजौली
B) मोकामा
C) राजगीर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer