Question :

जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

Answer : D

Description :


जॉन मार्शल (अंग्रेजी चिकित्सक) ने 1670-71 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उस समय बिहार भीषण अकाल की चपेट में था। जॉन मार्शल ने अपने यात्रा विवरण में तत्कालीन सूबेदार इब्राहिम खाँ की प्रशासनिक विफलता, पटना नगर- निगम, लोगों की रहन-सहन, चिकित्सकों, संगीतज्ञों, फकीरों, दरवेशों की विस्तार से चर्चा की है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 2


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 4


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer