Question :

जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

Answer : D

Description :


जॉन मार्शल (अंग्रेजी चिकित्सक) ने 1670-71 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उस समय बिहार भीषण अकाल की चपेट में था। जॉन मार्शल ने अपने यात्रा विवरण में तत्कालीन सूबेदार इब्राहिम खाँ की प्रशासनिक विफलता, पटना नगर- निगम, लोगों की रहन-सहन, चिकित्सकों, संगीतज्ञों, फकीरों, दरवेशों की विस्तार से चर्चा की है।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 2


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह द्वारा कौन-सा कार्य किया गया?


A) जब्त प्रणाली की शुरुआत
B) सिकन्दरीगज एवं सन की डंडी का प्रयोग
C) रुपया का प्रचलन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?


A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय

View Answer