Question :

जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

Answer : D

Description :


जॉन मार्शल (अंग्रेजी चिकित्सक) ने 1670-71 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उस समय बिहार भीषण अकाल की चपेट में था। जॉन मार्शल ने अपने यात्रा विवरण में तत्कालीन सूबेदार इब्राहिम खाँ की प्रशासनिक विफलता, पटना नगर- निगम, लोगों की रहन-सहन, चिकित्सकों, संगीतज्ञों, फकीरों, दरवेशों की विस्तार से चर्चा की है।


Related Questions - 1


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer