Question :

जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

Answer : D

Description :


जॉन मार्शल (अंग्रेजी चिकित्सक) ने 1670-71 ई. में बिहार की यात्रा की थी। उस समय बिहार भीषण अकाल की चपेट में था। जॉन मार्शल ने अपने यात्रा विवरण में तत्कालीन सूबेदार इब्राहिम खाँ की प्रशासनिक विफलता, पटना नगर- निगम, लोगों की रहन-सहन, चिकित्सकों, संगीतज्ञों, फकीरों, दरवेशों की विस्तार से चर्चा की है।


Related Questions - 1


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 2


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) पटना में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सती-प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?


A) 1828
B) 1829
C) 1831
D) 1836

View Answer

Related Questions - 4


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


मगध साम्राज्य के काल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?


A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) नागरी
D) अरमाइक

View Answer