Question :

बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

Answer : A

Description :


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी वाली ताल स्थित है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से. 10 कि.मी. है। इस ताल का विस्तार पटना, बाढ़, मुंगेर एवं भागलपुर क्षेत्र तक है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ आदि प्रमुख फसलों की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि कौन-सी है?


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?


A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सबसे कम है?


A) सुपौल
B) मधुबनी
C) सीतामढ़ी
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 4


भारत का एक मात्र पाइराइट उत्पादक राज्य कौन है?


A) झारखंड
B) ओडिशा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer