Question :

बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

Answer : A

Description :


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी वाली ताल स्थित है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से. 10 कि.मी. है। इस ताल का विस्तार पटना, बाढ़, मुंगेर एवं भागलपुर क्षेत्र तक है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ आदि प्रमुख फसलों की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?


A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer