Question :

बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

Answer : A

Description :


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी वाली ताल स्थित है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से. 10 कि.मी. है। इस ताल का विस्तार पटना, बाढ़, मुंगेर एवं भागलपुर क्षेत्र तक है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ आदि प्रमुख फसलों की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 4


‘मगही का शैली’ किसे कहा जाता है?


A) सूरजनाथ चौबे
B) सुरेश दुबे
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) हरिहर पाठक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer