Question :

बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

Answer : A

Description :


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी वाली ताल स्थित है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से. 10 कि.मी. है। इस ताल का विस्तार पटना, बाढ़, मुंगेर एवं भागलपुर क्षेत्र तक है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ आदि प्रमुख फसलों की खेती की जाती है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-


A) 64
B) 61
C) 66
D) 67

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-


A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200

View Answer

Related Questions - 4


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer