बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?
A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर
Answer : A
Description :
बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी वाली ताल स्थित है। जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से. 10 कि.मी. है। इस ताल का विस्तार पटना, बाढ़, मुंगेर एवं भागलपुर क्षेत्र तक है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ आदि प्रमुख फसलों की खेती की जाती है।
Related Questions - 1
गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
A) पुनपुन
B) बागमती
C) फल्गु
D) पैमार
Related Questions - 2
वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?
A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ
Related Questions - 3
1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी
Related Questions - 4
प्राथमिक शिक्षा प्रबंधन में किस पदाधिकारी की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है?
A) जिला शिक्षा सुपरिन्टेन्डेन्ट (DSE)
B) प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO)
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?
A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय