Question :

बिहार में कौन-सी सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजना भ्रष्टाचार की शिकायत के पश्चात् 1997 में स्थागित कर दी गई है?


A) सामूहिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) वस्त्र वितरण योजना
C) संकेतक भत्ता योजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


वस्त्र वितरण योजना


Related Questions - 1


बिहार में सर्वाधिक शाखा किस बैंक की है?


A) पंजाब नेशनल बैंक
B) सैंट्रल बैंक
C) बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय स्टेट बैंक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में नक्सलवाद की शुरुआत कब से हुई थी?


A) 1954-55 से
B) 1974-75 से
C) 1967-69 से
D) 1980-82 से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 4


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer