Question :

जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

Answer : A

Description :


बिहार में जलोढ़ मिट्टी का विस्तार गंगा के दक्षिणी मैदानी भाग में रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर तक है। इस मिट्टी में अत्यधिक उर्वरा शक्ति पायी जाती है, तथा इसमें जल सोखने की क्षमता भी होती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा तथा अरहर की खेती की जाती है, तथा अरहर की खेती की जाती है, तथा जहाँ सिंचाई की सुविधा रहती है वहीँ पर ईख की भी खेती की जाती है।


Related Questions - 1


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

View Answer

Related Questions - 5


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer