बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?
A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा
Answer : A
Description :
मुंगेर की खड़गपुर पहाड़ी तथा रोहतास के बंजारी से बॉक्साइट का अल्प उत्पादन बिहार में प्राप्त किया जाता है, खड़गपुर की पहाड़ियों में खपरा, मैरा दाढ़ी, गढ़िया, दैंता और सारंगा में धातु किस्म का बॉक्साइट है, जिनका उत्पादन आवागमन की दुरुहता के कारण अवरुद्ध है। बॉक्साइट का मूल उपयोग एल्यूमीनियम के कच्चे माल क रुप में किया जाता है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि
A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं
Related Questions - 2
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान
A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।
Related Questions - 3
बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-
A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?
A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना