Question :

बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?


A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा

Answer : A

Description :


मुंगेर की खड़गपुर पहाड़ी तथा रोहतास के बंजारी से बॉक्साइट का अल्प उत्पादन बिहार में प्राप्त किया जाता है, खड़गपुर की पहाड़ियों में खपरा, मैरा दाढ़ी, गढ़िया, दैंता और सारंगा में धातु किस्म का बॉक्साइट है, जिनका उत्पादन आवागमन की दुरुहता के कारण अवरुद्ध है। बॉक्साइट का मूल उपयोग एल्यूमीनियम के कच्चे माल क रुप में किया जाता है।


Related Questions - 1


जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?


A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?


A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के रोहतास जिला में कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है?


A) चूना पत्थर
B) बॉक्साइट
C) क्वार्ट्ज
D) पाइराइट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में काँच का उत्पादन कहाँ होता है?


A) पटना
B) दरभंगा
C) हाजीपुर
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer