Question :

बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?


A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा

Answer : A

Description :


मुंगेर की खड़गपुर पहाड़ी तथा रोहतास के बंजारी से बॉक्साइट का अल्प उत्पादन बिहार में प्राप्त किया जाता है, खड़गपुर की पहाड़ियों में खपरा, मैरा दाढ़ी, गढ़िया, दैंता और सारंगा में धातु किस्म का बॉक्साइट है, जिनका उत्पादन आवागमन की दुरुहता के कारण अवरुद्ध है। बॉक्साइट का मूल उपयोग एल्यूमीनियम के कच्चे माल क रुप में किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 2


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन बिहार के किस शहर में उद्योग स्थापित किया गया है?


A) भागलपुर
B) बरौनी
C) डालमियानगर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer