बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को
Answer : C
Description :
पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 19 फरवरी, 1916 को हुई थी। झारखण्ड राज्य बनने से पहले पटना उच्च न्यायालय का स्थायी बेंच राँची में था। वर्तमान समय में पटना उच्च न्यायालय का कोई स्थायी बेंच नहीं है। अनुच्छेद 216 में उच्च न्यायालयों के गठन का प्रावधान है, अनुच्छेद 217 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति और उसके पद की शर्तों से सम्बन्धित अनुच्छेद 226 के तहत कुछ याचिका निकलने की उच्च न्यायालय की शक्ति, अनुच्छेद 231 में दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान है।
Related Questions - 1
बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?
A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट
Related Questions - 2
2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-
A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%
Related Questions - 3
बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?
A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।
A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी
Related Questions - 5
12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?
A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना