Question :

बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?


A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

Answer : A

Description :


वर्षा ऋतु में बिहार में दक्षिण-पश्चिम की बंगाल की खाड़ी के प्रभाव से रहता है। इस ऋतु में उत्तर बिहार के तराई क्षेत्र और उत्तर पूर्वी भाग में अधिक वर्षा होती है। इससे बिहार में चावल, मक्का, जूट फसलों का उत्पादन अधिक होती है।


Related Questions - 1


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 3


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ग्रेनाइट के कुल भंडारों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

View Answer