Question :

बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?


A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

Answer : A

Description :


वर्षा ऋतु में बिहार में दक्षिण-पश्चिम की बंगाल की खाड़ी के प्रभाव से रहता है। इस ऋतु में उत्तर बिहार के तराई क्षेत्र और उत्तर पूर्वी भाग में अधिक वर्षा होती है। इससे बिहार में चावल, मक्का, जूट फसलों का उत्पादन अधिक होती है।


Related Questions - 1


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 4


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 5


गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?


A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं

View Answer