Question :

मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

Answer : A

Description :


मगधी (मगही) भाषा दिए गए विकल्प के अनुसार गया एवं पटना में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मित्र का है।


Related Questions - 1


बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-


A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में

View Answer

Related Questions - 2


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer

Related Questions - 4


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) गया
C) मुंगेर
D) भोजपुर

View Answer