Question :

मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

Answer : A

Description :


मगधी (मगही) भाषा दिए गए विकल्प के अनुसार गया एवं पटना में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मित्र का है।


Related Questions - 1


ब्रह्मयोनि पहाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गया
B) मुंगेर
C) आरा
D) पश्चिमी चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु यहाँ अंर्तराष्ट्रीय संस्था भी सहयोग दे रही हैं वह है


A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ
B) विश्व बैंक
C) मुद्राकोष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?


A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer