Question :

मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

Answer : A

Description :


मगधी (मगही) भाषा दिए गए विकल्प के अनुसार गया एवं पटना में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मित्र का है।


Related Questions - 1


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है?


A) जैनधर्म
B) बौद्ध धर्म
C) वैष्णव धर्म
D) शैव धर्म

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer

Related Questions - 3


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के शेख भिखारी किससे सम्बन्धित थे?


A) 1857 के विद्रोह
B) नील आंदोलन
C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer