Question :

मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

Answer : A

Description :


मगधी (मगही) भाषा दिए गए विकल्प के अनुसार गया एवं पटना में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मित्र का है।


Related Questions - 1


बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रसायनिक खाद्य का कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सिंदरी
B) बरौनी
C) पटना
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 4


पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-


A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 5


बिहारी छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई थी ?


A) मोतीहारी
B) गया
C) पटना
D) छपरा

View Answer