Question :
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Answer : A
मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Answer : A
Description :
मगधी (मगही) भाषा दिए गए विकल्प के अनुसार गया एवं पटना में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मित्र का है।
Related Questions - 1
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
Related Questions - 2
नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने
Related Questions - 3
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?
A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी