बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-
A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
फल्ग नदी बोधगया से 3 किमी. दक्षिण हजारीबाग के पठार से निकलने वाली नीलाजंग (निरंजना) तथा मोहाने या मोहना नदियों के मिलने से बनी है। यह नदी गया शहर के बीच से बहती है। पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं और फल्गु में स्नान करके पिण्डदान करते हैं। इसकी महत्ता केवल वर्षाकाल मे देखने को मिलती है। शुष्ककाल में इसमें पानी के बदले बालू भरा रहता है। उत्तर की ओर जाने पर यह नदी बराबर के पहाड़ी के निकट कई शाखाओं में बँट जाती है। जैसे-सोना, मैथन, धोवा, महतवाइन इत्यादि। ये शाखाएँ सिंचाई के दृष्टिकोण से विशेषकर खरीफ फसलों के लिए विशेष महत्व रखती है।
Related Questions - 1
अविभाजित बिहार राज्य विद्युत परिषद् जो राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है, का गठन कब हुआ?
A) 1 अप्रैल 1948 को
B) 1 अप्रैल 1925 को
C) 1 अप्रैल 1958 को
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?
A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी
Related Questions - 3
मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?
A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को
Related Questions - 4
बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?
A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक कौन था ?
A) जलाल खां नूहानी
B) मुहम्मद शाह नूहानी
C) दौलत खां लोदी
D) दरिया खाँ नूहानी