बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-
A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
फल्ग नदी बोधगया से 3 किमी. दक्षिण हजारीबाग के पठार से निकलने वाली नीलाजंग (निरंजना) तथा मोहाने या मोहना नदियों के मिलने से बनी है। यह नदी गया शहर के बीच से बहती है। पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं और फल्गु में स्नान करके पिण्डदान करते हैं। इसकी महत्ता केवल वर्षाकाल मे देखने को मिलती है। शुष्ककाल में इसमें पानी के बदले बालू भरा रहता है। उत्तर की ओर जाने पर यह नदी बराबर के पहाड़ी के निकट कई शाखाओं में बँट जाती है। जैसे-सोना, मैथन, धोवा, महतवाइन इत्यादि। ये शाखाएँ सिंचाई के दृष्टिकोण से विशेषकर खरीफ फसलों के लिए विशेष महत्व रखती है।
Related Questions - 1
देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?
A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में
Related Questions - 2
बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?
A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी
Related Questions - 3
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त
Related Questions - 4
बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र नहीं है-
A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) गोपालगंज
Related Questions - 5
संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?
A) 167
B) 168
C) 169
D) 170