Question :

बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


फल्ग नदी बोधगया से 3 किमी. दक्षिण हजारीबाग के पठार से निकलने वाली नीलाजंग (निरंजना) तथा मोहाने या मोहना नदियों के मिलने से बनी है। यह नदी गया शहर के बीच से बहती है। पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं और फल्गु में स्नान करके पिण्डदान करते हैं। इसकी महत्ता केवल वर्षाकाल मे देखने को मिलती है। शुष्ककाल में इसमें पानी के बदले बालू भरा रहता है। उत्तर की ओर जाने पर यह नदी बराबर के पहाड़ी के निकट कई शाखाओं में बँट जाती है। जैसे-सोना, मैथन, धोवा, महतवाइन इत्यादि। ये शाखाएँ सिंचाई के दृष्टिकोण से विशेषकर खरीफ फसलों के लिए विशेष महत्व रखती है।


Related Questions - 1


बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?


A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कितने ग्रामीण बैंक हैं?


A) 22
B) 12
C) 74
D) 100

View Answer

Related Questions - 3


बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-से हैं?


A) अरहर, ज्वार, बाजरा
B) गेहूँ, ईख, कपास
C) अरहर, धान, जूट
D) जूट, धान, मक्का

View Answer

Related Questions - 4


ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?


A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer