Question :

बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


फल्ग नदी बोधगया से 3 किमी. दक्षिण हजारीबाग के पठार से निकलने वाली नीलाजंग (निरंजना) तथा मोहाने या मोहना नदियों के मिलने से बनी है। यह नदी गया शहर के बीच से बहती है। पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं और फल्गु में स्नान करके पिण्डदान करते हैं। इसकी महत्ता केवल वर्षाकाल मे देखने को मिलती है। शुष्ककाल में इसमें पानी के बदले बालू भरा रहता है। उत्तर की ओर जाने पर यह नदी बराबर के पहाड़ी के निकट कई शाखाओं में बँट जाती है। जैसे-सोना, मैथन, धोवा, महतवाइन इत्यादि। ये शाखाएँ सिंचाई के दृष्टिकोण से विशेषकर खरीफ फसलों के लिए विशेष महत्व रखती है।


Related Questions - 1


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 2


कोसी परियोजना से किस दो राज्यों को लाभ प्राप्त होता है?


A) बिहार और उत्तर प्रदेश
B) बिहार और झारखण्ड
C) बिहार और नेपाल
D) बिहार और पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?


A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा किस भाग में होती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer