मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है
A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
Answer : D
Description :
अपनी पुस्तक इंडिका में, चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में रहने वाले ग्रीक राजदूत मेगस्थनीज ने मौर्य साम्राज्य का प्रत्यक्षदर्शी विवरण दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय समाज को सात वर्गों में विभाजित किया गया था। दार्शनिक, किसान, चरवाहा और शिकारी, कारीगर और व्यापारी, सैनिक, जासूस और सभासद। वह भारत के वर्ण आधारित समाज को समझने में सफल नहीं रहे।
Related Questions - 1
भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?
A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-
A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन
Related Questions - 3
बिहार के पटना में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान कब से कार्य करना शुरु कर दिया है?
A) 14 जनवरी, 2003
B) 14 जनवरी, 2004
C) 14 जनवरी, 2005
D) 14 जनवरी, 2010
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।
A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी
Related Questions - 5
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।
A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254