Question :

मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है


A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में

Answer : D

Description :


अपनी पुस्तक इंडिका में, चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में रहने वाले ग्रीक राजदूत मेगस्थनीज ने मौर्य साम्राज्य का प्रत्यक्षदर्शी विवरण दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय समाज को सात वर्गों में विभाजित किया गया था। दार्शनिक, किसान, चरवाहा और शिकारी, कारीगर और व्यापारी, सैनिक, जासूस और सभासद। वह भारत के वर्ण आधारित समाज को समझने में सफल नहीं रहे।


Related Questions - 1


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है-


A) 27%
B) 28%
C) 41%
D) 37%

View Answer

Related Questions - 4


पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?


A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930

View Answer

Related Questions - 5


मई 1934 ई. में पटना में किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था?


A) नरेन्द्र देव
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) सहजानंद
D) जे.बी.कृपलानी

View Answer