Question :

मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है


A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में

Answer : D

Description :


अपनी पुस्तक इंडिका में, चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में रहने वाले ग्रीक राजदूत मेगस्थनीज ने मौर्य साम्राज्य का प्रत्यक्षदर्शी विवरण दिया। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय समाज को सात वर्गों में विभाजित किया गया था। दार्शनिक, किसान, चरवाहा और शिकारी, कारीगर और व्यापारी, सैनिक, जासूस और सभासद। वह भारत के वर्ण आधारित समाज को समझने में सफल नहीं रहे।


Related Questions - 1


बिहार में सदावाही नहरों से सिंचाई अधिक कहाँ प्रचलित है?


A) उत्तरी बिहार में
B) पठारी क्षेत्र में
C) मध्य बिहार में
D) कैमूर क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 2


फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?


A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना में क्या स्थित नहीं है?


A) संजन गाँधी जैविक उद्यान
B) तारामंडल
C) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
D) रोपवे

View Answer