Question :

बिहार में किस क्षेत्र में बलथर मिट्टी पायी जाती है?


A) नालंदा
B) राजमहल
C) कैमूर
D) सोमेश्वर

Answer : C

Description :


बिहार में बलथर मिट्टी कैमूर पठार और गंगा-सोन दोआब सीमा पर पायी जाती है। पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट से पूरब में राजमहल की भूमि का क्षेत्र है। इस मिट्टी में रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है।


Related Questions - 1


कौन-सी रेलगाड़ी बिहार राज्य से नहीं गुजरती है?


A) गीतांजलि एक्सप्रेस
B) उत्कल एक्सप्रेस
C) मालवा एक्सप्रेस
D) मौर्य एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 2


बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer