Question :

बिहार में किस क्षेत्र में बलथर मिट्टी पायी जाती है?


A) नालंदा
B) राजमहल
C) कैमूर
D) सोमेश्वर

Answer : C

Description :


बिहार में बलथर मिट्टी कैमूर पठार और गंगा-सोन दोआब सीमा पर पायी जाती है। पश्चिम में कैमूर श्रेणी के निकट से पूरब में राजमहल की भूमि का क्षेत्र है। इस मिट्टी में रेत एवं कंकड़ की बहुलता होती है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्मी बालिकाओं को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
B) कन्या विवाह योजना में मैंट्रिक पास वे कन्याएँ जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 60,000 रुᵒ से कम है विवाह के अवसर पर 5000 रुᵒ प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
C) बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है?


A) रोहतास
B) नालंदा
C) बांका
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में अनेक जलकुण्ड है सर्वाधिक प्रसिद्ध गर्म जलकुण्ड कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) राजगीर
C) गया
D) नवादा

View Answer