सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?
A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सासाराम बिहार के रोहतास जिले में स्थित है। यह हसन खाँ सूर, शेरशाह तथा इस्लाम शाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है। ये मकबरे अफगान शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। शेरशाह का मकबरा झील के मध्य में स्थित है। मकबरा अष्टकोणीय आकार में अफगान शैली में बना है। यहीं पर शेरशाह के पिता हसन खां सूर का मकबरा भी है। शेरशाह का मकबरा तो उसके जीवन काल में ही 1535 ई. में बनना आरंभ हो गया था, परन्तु इसका निर्माण 1545 ई. में इस्लाम शाह के समय में पूरा हुआ। यह मकबरा पूरे इंडो-इस्लामिक स्थापत्य-कला के सर्वोत्तम नमूनों में एक है। इस्लाम शाह भी शेरशाह की तरह ही अपना मकबरा सासाराम (सहसराम) में ही बनवाना चाहता था, जिसके लिए शेरशाह के मकबरे के उत्तर-पश्चिम में अपूर्ण इमारत अब भी मौजूद है। परन्तु इस्लाम शाह की यह इच्छा पूर्ण न हो सकी, क्योंकि उसकी हत्या ग्वालियर में हो गई और किसी ने उसकी अन्तिम इच्छा पूर्ण करने की जरूरत नहीं समझी।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के स्टेट स्कूटर्स लिमिटेड कहाँ अवस्थित है?
A) फतुहा
B) मढ़ौरा
C) बेतिया
D) डालमियानगर
Related Questions - 2
बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??
A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र
Related Questions - 3
बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-
A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ
Related Questions - 4
देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 5
कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-
A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है