Question :

सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?


A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सासाराम बिहार के रोहतास जिले में स्थित है। यह हसन खाँ सूर, शेरशाह तथा इस्लाम शाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है। ये मकबरे अफगान शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। शेरशाह का मकबरा झील के मध्य में स्थित है। मकबरा अष्टकोणीय आकार में अफगान शैली में बना है। यहीं पर शेरशाह के पिता हसन खां सूर का मकबरा भी है। शेरशाह का मकबरा तो उसके जीवन काल में ही 1535 ई. में बनना आरंभ हो गया था, परन्तु इसका निर्माण 1545 ई. में इस्लाम शाह के समय में पूरा हुआ। यह मकबरा पूरे इंडो-इस्लामिक स्थापत्य-कला के सर्वोत्तम नमूनों में एक है। इस्लाम शाह भी शेरशाह की तरह ही अपना मकबरा सासाराम (सहसराम) में ही बनवाना चाहता था, जिसके लिए शेरशाह के मकबरे के उत्तर-पश्चिम में अपूर्ण इमारत अब भी मौजूद है। परन्तु इस्लाम शाह की यह इच्छा पूर्ण न हो सकी, क्योंकि उसकी हत्या ग्वालियर में हो गई और किसी ने उसकी अन्तिम इच्छा पूर्ण करने की जरूरत नहीं समझी।


Related Questions - 1


राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नगर में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित हुआ था?


A) पटना
B) बांका
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बौद्ध संगीति के आयोजन का अध्यक्ष कौन था?


A) महाकस्सप
B) उपालि
C) आनन्द
D) सबाकामी

View Answer

Related Questions - 5


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer