सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?
A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सासाराम बिहार के रोहतास जिले में स्थित है। यह हसन खाँ सूर, शेरशाह तथा इस्लाम शाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है। ये मकबरे अफगान शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। शेरशाह का मकबरा झील के मध्य में स्थित है। मकबरा अष्टकोणीय आकार में अफगान शैली में बना है। यहीं पर शेरशाह के पिता हसन खां सूर का मकबरा भी है। शेरशाह का मकबरा तो उसके जीवन काल में ही 1535 ई. में बनना आरंभ हो गया था, परन्तु इसका निर्माण 1545 ई. में इस्लाम शाह के समय में पूरा हुआ। यह मकबरा पूरे इंडो-इस्लामिक स्थापत्य-कला के सर्वोत्तम नमूनों में एक है। इस्लाम शाह भी शेरशाह की तरह ही अपना मकबरा सासाराम (सहसराम) में ही बनवाना चाहता था, जिसके लिए शेरशाह के मकबरे के उत्तर-पश्चिम में अपूर्ण इमारत अब भी मौजूद है। परन्तु इस्लाम शाह की यह इच्छा पूर्ण न हो सकी, क्योंकि उसकी हत्या ग्वालियर में हो गई और किसी ने उसकी अन्तिम इच्छा पूर्ण करने की जरूरत नहीं समझी।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-
A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर
Related Questions - 2
बिहार राज्य के जहानाबाद में जेल लूट की घटना कब घटी थी?
A) 13 नवम्बर 2005
B) 13 सितम्बर 2005
C) 13 दिसम्बर 2005
D) 13 जनवरी 2006
Related Questions - 3
प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?
A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 4
मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा किसको सौंपता है?
A) प्रधानमंत्री को
B) विधानसभा के अध्यक्ष को
C) राज्यपाल को
D) राष्ट्रपति को
Related Questions - 5
बिहार में राज्य की योजना का प्रारुप कौन तैयार करता है?
A) राज्य नियोजन परिषद्
B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
C) राष्ट्रीय योजना आयोग
D) राज्य का वित्त मन्त्रालय