Question :

सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?


A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सासाराम बिहार के रोहतास जिले में स्थित है। यह हसन खाँ सूर, शेरशाह तथा इस्लाम शाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है। ये मकबरे अफगान शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। शेरशाह का मकबरा झील के मध्य में स्थित है। मकबरा अष्टकोणीय आकार में अफगान शैली में बना है। यहीं पर शेरशाह के पिता हसन खां सूर का मकबरा भी है। शेरशाह का मकबरा तो उसके जीवन काल में ही 1535 ई. में बनना आरंभ हो गया था, परन्तु इसका निर्माण 1545 ई. में इस्लाम शाह के समय में पूरा हुआ। यह मकबरा पूरे इंडो-इस्लामिक स्थापत्य-कला के सर्वोत्तम नमूनों में एक है। इस्लाम शाह भी शेरशाह की तरह ही अपना मकबरा सासाराम (सहसराम) में ही बनवाना चाहता था, जिसके लिए शेरशाह के मकबरे के उत्तर-पश्चिम में अपूर्ण इमारत अब भी मौजूद है। परन्तु इस्लाम शाह की यह इच्छा पूर्ण न हो सकी, क्योंकि उसकी हत्या ग्वालियर में हो गई और किसी ने उसकी अन्तिम इच्छा पूर्ण करने की जरूरत नहीं समझी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जून 1997 से एक Target जन वितरण प्रणाली प्रारंभ की गई थी जिसका उद्देश्य


A) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को और अधिक खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
B) गरीबी रेखा के नीचे लोगों को आधे दाम पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना था।
C) जनगणना वितरण प्रणाली का सर्वव्यापीकरण करना था।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer