Question :

मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

Answer : B

Description :


मौखरी शासक ने दामोदरगुप्त को हराकर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया। कुमारगुप्त उत्तर-गुप्तों का पहला स्वतंत्र शासक था, जिसने अपने को चक्रवर्ती गुप्तों से स्वतंत्र कर लिया।इसने मौखरी शासक ईशवर्मन को पराजित किया एवं अपनी सत्ता का विस्तार प्रयाग तक किया। उसके उपरान्त दामोदरगुप्त शासक बना। दामोदरगुप्त मौखरी शासक सर्ववर्मन से लड़ता हुआ मारा गया। इसके बाद उसका पुत्र महासेनगुप्त शासक बना।


Related Questions - 1


बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?


A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?


A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer