Question :

मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

Answer : B

Description :


मौखरी शासक ने दामोदरगुप्त को हराकर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया। कुमारगुप्त उत्तर-गुप्तों का पहला स्वतंत्र शासक था, जिसने अपने को चक्रवर्ती गुप्तों से स्वतंत्र कर लिया।इसने मौखरी शासक ईशवर्मन को पराजित किया एवं अपनी सत्ता का विस्तार प्रयाग तक किया। उसके उपरान्त दामोदरगुप्त शासक बना। दामोदरगुप्त मौखरी शासक सर्ववर्मन से लड़ता हुआ मारा गया। इसके बाद उसका पुत्र महासेनगुप्त शासक बना।


Related Questions - 1


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?


A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919

View Answer

Related Questions - 3


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसको प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) बोधगया को
D) पाटलिपुत्र को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता से चलाया जा रहा है-


A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
B) एशियन विकास बैंक (ADB)
C) आसियान (ASEAN)
D) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजेन्सी (IDA)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer