Question :

मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

Answer : B

Description :


मौखरी शासक ने दामोदरगुप्त को हराकर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया। कुमारगुप्त उत्तर-गुप्तों का पहला स्वतंत्र शासक था, जिसने अपने को चक्रवर्ती गुप्तों से स्वतंत्र कर लिया।इसने मौखरी शासक ईशवर्मन को पराजित किया एवं अपनी सत्ता का विस्तार प्रयाग तक किया। उसके उपरान्त दामोदरगुप्त शासक बना। दामोदरगुप्त मौखरी शासक सर्ववर्मन से लड़ता हुआ मारा गया। इसके बाद उसका पुत्र महासेनगुप्त शासक बना।


Related Questions - 1


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?


A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों

View Answer