Question :

किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

Answer : B

Description :


यूनानियों से मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है। चन्द्रगुप्त मौर्य (321- 298 ई.पू.) ने पश्चिमोत्तर सीमा क्षेत्र को सबसे पहले यूनानियों के गिरफ्त से मुक्त किया। इसलिए भारतीय इतिहास में उसे मुक्तिदाता के रूप में भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या करने वाले क्रांतिकारी कौन थे?


A) चंद्रमा सिंह एवं बैकुण्ठ शुक्ल
B) योगेन्द्र शुक्ल एवं बैकुण्ठ शुक्ल
C) सचिन बक्शी एवं चंद्रमा सिंह
D) बसावन सिंह एवं राम विनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-


A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में महत्वपूर्ण कृषि आधारित उद्योग कहाँ स्थित है?


A) जूट उद्योग
B) चीनी उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 5


भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?


A) सियाराम सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) जयप्रकाश नारायण सिंह
D) दीप नारायण सिंह

View Answer