Question :

बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

Answer : A

Description :


बिहार में 1919 मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया, म्युनिसिपल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिक सुविधा का निर्माण एवं उसका रख-रखाव है तथा इसको अपने कार्य को संपादन के लिए कुछ अधिकार दिए गये।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


सूर वंश की स्थापना किसने की थी?


A) शेरशाह
B) हसन खाँ
C) मुहम्मद नूहानी
D) दरिया खाँ

View Answer

Related Questions - 3


जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?


A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

View Answer

Related Questions - 4


किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

View Answer