वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?
A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक लौरियानन्दन गढ़ में राजधानी स्थापित रही थी। पश्चिमी चम्पारण जिला में स्थित, लौरियानन्दन गढ़ का स्थान अशोक स्तंभ के लिए प्रसिद्ध है। उत्खनन के क्रम में यहाँ एक बौद्ध-स्तूप, सिक्के और अनेक मृदभांडों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। कुषाणकाल में संभवतः यहाँ एक मुद्रालय भी था। गुप्तोत्तर काल में इस नगर की समृद्धि का अंत हुआ।
Related Questions - 1
ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?
A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन
Related Questions - 2
चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?
A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को
Related Questions - 3
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?
A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु
Related Questions - 4
हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?
A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह
Related Questions - 5
कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?
A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक