Question :

वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?


A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी

Answer : A

Description :


वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक लौरियानन्दन गढ़ में राजधानी स्थापित रही थी। पश्चिमी चम्पारण जिला में स्थित, लौरियानन्दन गढ़ का स्थान अशोक स्तंभ के लिए प्रसिद्ध है। उत्खनन के क्रम में यहाँ एक बौद्ध-स्तूप, सिक्के और अनेक मृदभांडों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। कुषाणकाल में संभवतः यहाँ एक मुद्रालय भी था। गुप्तोत्तर काल में इस नगर की समृद्धि का अंत हुआ।


Related Questions - 1


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 3


मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास

View Answer