Question :

वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?


A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी

Answer : A

Description :


वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक लौरियानन्दन गढ़ में राजधानी स्थापित रही थी। पश्चिमी चम्पारण जिला में स्थित, लौरियानन्दन गढ़ का स्थान अशोक स्तंभ के लिए प्रसिद्ध है। उत्खनन के क्रम में यहाँ एक बौद्ध-स्तूप, सिक्के और अनेक मृदभांडों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। कुषाणकाल में संभवतः यहाँ एक मुद्रालय भी था। गुप्तोत्तर काल में इस नगर की समृद्धि का अंत हुआ।


Related Questions - 1


1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?


A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?


A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?


A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक

View Answer