वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?
A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक लौरियानन्दन गढ़ में राजधानी स्थापित रही थी। पश्चिमी चम्पारण जिला में स्थित, लौरियानन्दन गढ़ का स्थान अशोक स्तंभ के लिए प्रसिद्ध है। उत्खनन के क्रम में यहाँ एक बौद्ध-स्तूप, सिक्के और अनेक मृदभांडों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। कुषाणकाल में संभवतः यहाँ एक मुद्रालय भी था। गुप्तोत्तर काल में इस नगर की समृद्धि का अंत हुआ।
Related Questions - 1
तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?
A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त
Related Questions - 2
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?
A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में
Related Questions - 3
जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-
A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?
A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली
Related Questions - 5
बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?
A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) कुतुबद्दीन
D) मुहम्मद बिन तुगलक