Question :

बिहार के किस जेल के कैदियों ने 'नंगी हड़ताल' किया था ?


A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया

Answer : B

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन के कार्यक्रमों के अंतर्गत मई 1930 ई. में पटना में एक स्वदेशी संघ की स्थापना हुई जिसके अध्यक्ष सर अली ईमाम थे। इस आंदोलन के प्रभाव में छपरा जेल के कैदियों ने स्वदेशी वस्त्र की मांग की एवं उसके उपलब्ध न कराए जाने पर नंगे रहने का निश्चय कियां इसे 'नंगी हड़ताल' के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहां हुआ था ?


A) नालन्दा
B) गया
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में घाघरा नदी गंगा में किसके निकट मिलती है?


A) छपरा
B) भोजपुर
C) वैशाली
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer