Question :

बिहार के किस जेल के कैदियों ने 'नंगी हड़ताल' किया था ?


A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया

Answer : B

Description :


सविनय अवज्ञा आंदोलन के कार्यक्रमों के अंतर्गत मई 1930 ई. में पटना में एक स्वदेशी संघ की स्थापना हुई जिसके अध्यक्ष सर अली ईमाम थे। इस आंदोलन के प्रभाव में छपरा जेल के कैदियों ने स्वदेशी वस्त्र की मांग की एवं उसके उपलब्ध न कराए जाने पर नंगे रहने का निश्चय कियां इसे 'नंगी हड़ताल' के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ किसे कहा गया था? 


A) छात्रों को
B) गरीबों को
C) जय प्रकाश नारायण को
D) किसानों को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित भूपेन्द्र नारायण मंडल कहाँ के थे ?


A) सीवान
B) पटना
C) मुंगेर
D) मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer