Question :
A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया
Answer : B
बिहार के किस जेल के कैदियों ने 'नंगी हड़ताल' किया था ?
A) हजारीबाग
B) छपरा
C) पटना
D) गया
Answer : B
Description :
सविनय अवज्ञा आंदोलन के कार्यक्रमों के अंतर्गत मई 1930 ई. में पटना में एक स्वदेशी संघ की स्थापना हुई जिसके अध्यक्ष सर अली ईमाम थे। इस आंदोलन के प्रभाव में छपरा जेल के कैदियों ने स्वदेशी वस्त्र की मांग की एवं उसके उपलब्ध न कराए जाने पर नंगे रहने का निश्चय कियां इसे 'नंगी हड़ताल' के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
यूनानी दूत डायमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 2
देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?
A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत
Related Questions - 3
बिहार में ब्रिटिश-विरोधी संघर्ष के दौरान फ्रेडरिक ऐंग्लिस ने किसकी छापामार युद्ध की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है?
A) कुँवर सिंह तथा अमर सिंह
B) विलायत अली तथा पीस अली
C) प्रबल शाही
D) सुजान सिंह
Related Questions - 4
बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?
A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन
Related Questions - 5
बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) सोनपुर का मेला
B) सीतामढ़ी का मेला
C) वैशाली का मेला
D) कार्तिक पूर्णिमा का मेला