Question :

शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


शेरशाह ने 1539 ई. में चौसा तथा 1540 ई. में बिलग्राम अथवा कन्नौज के युद्ध में हुमायूँ को पराजित कर स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया। इस प्रकार 1540 ई. में शेरशाह ने सूरवंश या सूर साम्राज्य कि स्थापना की।


Related Questions - 1


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में

View Answer

Related Questions - 5


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer