Question :
A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?
A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
शेरशाह ने 1539 ई. में चौसा तथा 1540 ई. में बिलग्राम अथवा कन्नौज के युद्ध में हुमायूँ को पराजित कर स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया। इस प्रकार 1540 ई. में शेरशाह ने सूरवंश या सूर साम्राज्य कि स्थापना की।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।
सूची-। | सूची-।। |
(a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) | 1. 2.66% |
(b) राज्य उच्च पथ (SH) | 2. 3.46% |
(c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR) | 3. 6.44% |
(d) ग्रामीण सड़कें (RR) | 4. 87.43% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2
Related Questions - 3
चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से
Related Questions - 4
पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस
Related Questions - 5
बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?
A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से