Question :

शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


शेरशाह ने 1539 ई. में चौसा तथा 1540 ई. में बिलग्राम अथवा कन्नौज के युद्ध में हुमायूँ को पराजित कर स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया। इस प्रकार 1540 ई. में शेरशाह ने सूरवंश या सूर साम्राज्य कि स्थापना की।


Related Questions - 1


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 4


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

View Answer