Question :

शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


शेरशाह ने 1539 ई. में चौसा तथा 1540 ई. में बिलग्राम अथवा कन्नौज के युद्ध में हुमायूँ को पराजित कर स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया। इस प्रकार 1540 ई. में शेरशाह ने सूरवंश या सूर साम्राज्य कि स्थापना की।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।


A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%

View Answer

Related Questions - 2


हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?


A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 4


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?


A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात

View Answer