Question :

बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

Answer : A

Description :


बिहार में तराई का क्षेत्र पश्चिम चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व किशनगंज तक 5 से 7 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। इस मिट्टी का रंग भूरा एवं हल्का पीला होता है। इसमें रेत और कंकड़ भी पाया जाता है। यह मिट्टी गन्ना, धान और पटसन के लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नगर पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?


A) 84
B) 95
C) 97
D) 90

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डग्राम (वैशाली के समीप) में जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था?


A) 540 ई. पू.
B) 440 ई. पू.
C) 640 ई. पू.
D) 563 ई. पू.

View Answer