Question :

बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

Answer : A

Description :


बिहार में तराई का क्षेत्र पश्चिम चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व किशनगंज तक 5 से 7 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। इस मिट्टी का रंग भूरा एवं हल्का पीला होता है। इसमें रेत और कंकड़ भी पाया जाता है। यह मिट्टी गन्ना, धान और पटसन के लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे पुराना उद्योग कौन है?


A) चीनी
B) कागज
C) चमड़ा
D) जूट

View Answer

Related Questions - 2


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer

Related Questions - 4


मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer