Question :

बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

Answer : A

Description :


बिहार में तराई का क्षेत्र पश्चिम चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व किशनगंज तक 5 से 7 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। इस मिट्टी का रंग भूरा एवं हल्का पीला होता है। इसमें रेत और कंकड़ भी पाया जाता है। यह मिट्टी गन्ना, धान और पटसन के लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 100
B) 101
C) 103
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अब तक कुल कितने बार राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 5


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

View Answer