बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-
A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ
Answer : A
Description :
बिहार में तराई का क्षेत्र पश्चिम चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व किशनगंज तक 5 से 7 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। इस मिट्टी का रंग भूरा एवं हल्का पीला होता है। इसमें रेत और कंकड़ भी पाया जाता है। यह मिट्टी गन्ना, धान और पटसन के लिए उपयुक्त है।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?
A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश
Related Questions - 2
बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?
A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा
Related Questions - 3
कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?
A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी
Related Questions - 4
मगध के शासक अजातशत्रु ने किसके आक्रमणों के प्रतिरोध में गंगा और सोन के संगम पर अवस्थित पाटलिग्राम को सुरक्षित तथा किलों को सुसज्जित किया जो आगे चलकर पाटलिपुत्र नगर बना ?
A) यूनानियों के
B) डेमेट्रियस के
C) वैशाली के वृज्जियों के
D) अंग शासकों के
Related Questions - 5
बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।
A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है