Question :

शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?


A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ

Answer : B

Description :


बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। बहार खाँ लोहानी बिहार का मध्य 1522 ई. में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात् सुल्तान मुहम्मद का विस्तार बिहार के कन्नौज तक था। इसी समय इब्राहिम लोदी बाबर से लड़ते हुए पानीपत के युद्ध में मारा गया। संभवतः सुल्तान मुहम्मद ने बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी। 1528 के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ शासक नियुक्त हुआ एवं फरीद खाँ अथवा शेर खाँ उसका संरक्षक नियुक्त हुआ।


Related Questions - 1


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की स्थापना एक कंपनी के रुप में कब हुआ था?


A) 1980 में
B) 1931 में
C) 1960 में
D) 1975 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer

Related Questions - 4


मधुबनी चित्रकला के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?


A) यह लोक कला है
B) इसमें महिलाओं की ही पूर्ण भूमिका रही है
C) यह चित्र दो प्रकार के होते हैं- भितिचित्र और अरिपन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer