शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ
Answer : B
Description :
बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। बहार खाँ लोहानी बिहार का मध्य 1522 ई. में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात् सुल्तान मुहम्मद का विस्तार बिहार के कन्नौज तक था। इसी समय इब्राहिम लोदी बाबर से लड़ते हुए पानीपत के युद्ध में मारा गया। संभवतः सुल्तान मुहम्मद ने बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी। 1528 के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ शासक नियुक्त हुआ एवं फरीद खाँ अथवा शेर खाँ उसका संरक्षक नियुक्त हुआ।
Related Questions - 1
मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?
A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश
Related Questions - 2
लोकाइन सिंचाई योजना बिहार में कहाँ है?
A) पश्चिमी चंपारण
B) पूर्वी चंपारण
C) नालंदा
D) रोहतास
Related Questions - 3
बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
A) 1916 ईᵒ
B) 1917 ईᵒ
C) 1915 ईᵒ
D) 1921 ईᵒ
Related Questions - 4
पुष्यमित्र शुंग का शासन कब प्रारम्भ हुआ था ?
A) 185 ई. पू.
B) 85 ई. पू.
C) 185 ई.
D) 85 ई.
Related Questions - 5
जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)