Question :

शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?


A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ

Answer : B

Description :


बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। बहार खाँ लोहानी बिहार का मध्य 1522 ई. में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात् सुल्तान मुहम्मद का विस्तार बिहार के कन्नौज तक था। इसी समय इब्राहिम लोदी बाबर से लड़ते हुए पानीपत के युद्ध में मारा गया। संभवतः सुल्तान मुहम्मद ने बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी। 1528 के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ शासक नियुक्त हुआ एवं फरीद खाँ अथवा शेर खाँ उसका संरक्षक नियुक्त हुआ।


Related Questions - 1


बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कौन-सा कारक नहीं है?


A) दक्षिमी-पश्चिमी मानसून
B) कर्क रेखा की स्थिति
C) हिमालय पर्वत
D) गंगा नदी

View Answer