शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ
Answer : B
Description :
बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। बहार खाँ लोहानी बिहार का मध्य 1522 ई. में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात् सुल्तान मुहम्मद का विस्तार बिहार के कन्नौज तक था। इसी समय इब्राहिम लोदी बाबर से लड़ते हुए पानीपत के युद्ध में मारा गया। संभवतः सुल्तान मुहम्मद ने बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी। 1528 के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ शासक नियुक्त हुआ एवं फरीद खाँ अथवा शेर खाँ उसका संरक्षक नियुक्त हुआ।
Related Questions - 1
बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर
Related Questions - 2
मधुश्रावणी पर्व विशेष रुप से कहाँ मनाया जाता है?
A) छपरा में
B) पटना में
C) भोजपुर में
D) मिथिलांचल में
Related Questions - 3
पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?
A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।
A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो
Related Questions - 5
अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण