शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ
Answer : B
Description :
बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। बहार खाँ लोहानी बिहार का मध्य 1522 ई. में बिहार का शासक बना एवं सुल्तान मुहम्मद का पदवी धारण करके दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। इब्राहिम लोदी की पराजय के पश्चात् सुल्तान मुहम्मद का विस्तार बिहार के कन्नौज तक था। इसी समय इब्राहिम लोदी बाबर से लड़ते हुए पानीपत के युद्ध में मारा गया। संभवतः सुल्तान मुहम्मद ने बाबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी। 1528 के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ शासक नियुक्त हुआ एवं फरीद खाँ अथवा शेर खाँ उसका संरक्षक नियुक्त हुआ।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?
A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001
Related Questions - 3
मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?
A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ
Related Questions - 4
भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?
A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ
Related Questions - 5
बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-
A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत