Question :
A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का
Answer : C
1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?
A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का
Answer : C
Description :
1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।
Related Questions - 1
1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?
A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को
Related Questions - 2
मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?
A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?
A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी