Question :

1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

Answer : C

Description :


1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

View Answer

Related Questions - 2


अफगान बादशाह इस्लामशाह का अधूरा मकबरा बिहार के किस नगर में अवस्थित है?


A) पटना
B) बक्सर
C) सासाराम
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।


A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer