Question :

1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

Answer : C

Description :


1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्थित मोतिहारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?


A) राजकुमार शुक्ल स्टेशन
B) बापू धाम मोतिहारी
C) राष्ट्रपिता धाम मोतिहारी
D) महात्मा गांधी स्टेशन

View Answer

Related Questions - 3


विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?


A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के 1974 के छात्र आंदोलन का नाम ‘संपूर्ण क्रांति’ किसने दिया था?


A) लालू प्रसाद यादव
B) नीतीश कुमार
C) जय प्रकाश नारायण
D) सुशील मोदी

View Answer