Question :
A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का
Answer : C
1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?
A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का
Answer : C
Description :
1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ अलीवर्दी खाँ ने मराठों को पराजित किया था ?
A) फतुहा के समीप
B) मुंगेर के समीप
C) पूर्णिया के समीप
D) पटना के समीप
Related Questions - 2
गृध्रकूट पर्वत पर भगवान बुद्ध ने मौर्य राजा बिम्बिसार को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी। यह पर्वत कहाँ पर स्थित है?
A) राजगीर
B) बोधगया
C) पटना
D) सोनपुर
Related Questions - 3
बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?
A) 343
B) 224
C) 243
D) 234
Related Questions - 4
23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?
A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है