Question :

1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

Answer : C

Description :


1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1936 के चुनाव के बाद में पहली सरकार बनाने वाले कौन थे?


A) मुहम्मद यूनूस
B) श्री कृष्ण सिंह
C) युनूस सलीम
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?


A) छः
B) आठ
C) चार
D) दो

View Answer