Question :

1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

Answer : C

Description :


1921 में गांधीजी ने बिहार विद्यापीठ एवं बिहार नेशनल कॉलेज का पटना में उद्घाटन किया था। बिहार मामा राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष तुगलक सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद ने बिहार का शासन ख्वाजाजहाँ को सौंप दिया था ?


A) 1294
B) 1394
C) 1494
D) 1594

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के अधीन प्रारम्भ हुआ?


A) बिम्बिसार
B) जरासन्ध
C) चन्द्रगुप्तमौर्य
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer

Related Questions - 5


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer