Question :

वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

Answer : C

Description :


सैयद अहमद बरेलवी (1746-1831) को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था। पटना में सादिकपुर एवं ननमोहिया मुहल्ले के फतह अली एवं इलाही बख्श के परिवार ने उनके विचारों को स्वीकार किया। पटना में ही प्रथम बार एक सांगठनिक आधार तैयार करने का प्रयास किया गया।


Related Questions - 1


जगदीशपुर के राजा कौन थे?


A) नाना साहब
B) तात्या टोपे
C) लक्ष्मीबाई
D) कुँवर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?


A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


पहला भारतीय मंत्रिमंडल बिहार में कब संगठित हुआ?


A) 1 अप्रैल 1937
B) 1 अप्रैल 1938
C) 1 अप्रैल 1935
D) 1 अप्रैल 1933

View Answer