Question :

वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

Answer : C

Description :


सैयद अहमद बरेलवी (1746-1831) को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था। पटना में सादिकपुर एवं ननमोहिया मुहल्ले के फतह अली एवं इलाही बख्श के परिवार ने उनके विचारों को स्वीकार किया। पटना में ही प्रथम बार एक सांगठनिक आधार तैयार करने का प्रयास किया गया।


Related Questions - 1


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?


A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?


A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग

View Answer

Related Questions - 5


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer