Question :

बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

Answer : C

Description :


अंगिका भाषा बिहार राज्य में आर्य मुंडा परिवार की भाषा नहीं है। आर्य परिवार की भाषाओं को ‘बिहारी’ भाषा का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित तीन भाषाएँ प्रमुख हैं

 

(1) मगही (2) भोजपुरी एवं (3) मैथिली


Related Questions - 1


बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 2


वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?


A) कोशल देवी
B) चेल्लना
C) क्षेमा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer