Question :

बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

Answer : C

Description :


अंगिका भाषा बिहार राज्य में आर्य मुंडा परिवार की भाषा नहीं है। आर्य परिवार की भाषाओं को ‘बिहारी’ भाषा का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित तीन भाषाएँ प्रमुख हैं

 

(1) मगही (2) भोजपुरी एवं (3) मैथिली


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?


A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?


A) 4 मार्च, 1929
B) 4 मार्च, 1928
C) 4 मार्च, 1930
D) 4 मार्च, 1927

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?


A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर

View Answer