Question :

बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

Answer : C

Description :


अंगिका भाषा बिहार राज्य में आर्य मुंडा परिवार की भाषा नहीं है। आर्य परिवार की भाषाओं को ‘बिहारी’ भाषा का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित तीन भाषाएँ प्रमुख हैं

 

(1) मगही (2) भोजपुरी एवं (3) मैथिली


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सबसे गर्म जल स्रोत राजगीर में स्थित ब्रह्मकुंड है। बताइये यह किस जिले में स्थित है?


A) गया
B) नालन्दा
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?


A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य से कुल कितने राष्ट्रीय उच्च पथ NH गुजरते हैं?


A) 25
B) 27
C) 30
D) 18

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer