Question :

सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने

Answer : B

Description :


सदाकत आश्रम की स्थापना मजहरुल हक ने की थी। असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर स्कूल, कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों के पढ़ाई के समुचित प्रबंध हेतु मु. फजलुल रहमान एवं राजेन्द्र प्रसाद ने मिलकर पटना-गया रोड पर एक राष्ट्रीय महाविद्यालय खोल दिया। धीरे-धीरे इस महाविद्यालय में बद्रीनाथ वर्मा, रामचरित्र सिंह, अब्दुल बारी जैसे लोग भी प्राध्यापक के रूप में जुड़ गए। 6 फरवरी, 1921 ई. में जब महात्मा गांधी बिहार आए तो इसी महाविद्यालय के भवन में बिहार विद्यापीठ का गांधीजी के द्वारा विधिवत् उद्घाटन हुआ। बाद में बिहार के लगभग सभी जिलों में बिहार विद्यापीठ से सम्बद्ध राष्ट्रीय पाठशालाएँ खुली जिनमें छात्रों को समुचित ढंग से शिक्षा दी जाने लगी। इसी समय मजहरुल हक ने पटना इंजीनियरिंग कॉलेज छोड़कर आए छात्रों को लेकर पटना दानापुर रोड पर अपने एक मित्र मियाँ खैरूद्दीन के मकान में छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। यह स्थान आगे चलकर सदाकत आश्रम के रूप में बदल गया। इसी सदाकत आश्रम से 30 सितम्बर, 1921 को मजहरुल हक ने मदरलैंड नामक एक अखबार निकालना शुरू किया जो सदैव हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाता रहा। यहाँ छात्रों द्वारा चरखे बनाने का काम आरंभ हुआ। धीरे-धीरे यह स्थान बिहार में राष्ट्रीय आंदोलन का मुख्यालय बन गया। कालान्तर में यह बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यालय बना।


Related Questions - 1


अली गौहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?


A) 1761
B) 1757
C) 1764
D) 1759

View Answer

Related Questions - 2


बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलानेवाला मुगल शासक कौन था ?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) हुमायूँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer

Related Questions - 4


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?


A) चम्पा में
B) राजगीर में
C) कुम्हरार में
D) कुण्डग्राम में

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजा-धिराज की उपाधि कहाँ पर धारण की थी ?


A) पाटलिपुत्र में
B) इलाहाबाद में
C) उज्जैन में
D) लिच्छवी में

View Answer