सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?
A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने
Answer : B
Description :
सदाकत आश्रम की स्थापना मजहरुल हक ने की थी। असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर स्कूल, कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों के पढ़ाई के समुचित प्रबंध हेतु मु. फजलुल रहमान एवं राजेन्द्र प्रसाद ने मिलकर पटना-गया रोड पर एक राष्ट्रीय महाविद्यालय खोल दिया। धीरे-धीरे इस महाविद्यालय में बद्रीनाथ वर्मा, रामचरित्र सिंह, अब्दुल बारी जैसे लोग भी प्राध्यापक के रूप में जुड़ गए। 6 फरवरी, 1921 ई. में जब महात्मा गांधी बिहार आए तो इसी महाविद्यालय के भवन में बिहार विद्यापीठ का गांधीजी के द्वारा विधिवत् उद्घाटन हुआ। बाद में बिहार के लगभग सभी जिलों में बिहार विद्यापीठ से सम्बद्ध राष्ट्रीय पाठशालाएँ खुली जिनमें छात्रों को समुचित ढंग से शिक्षा दी जाने लगी। इसी समय मजहरुल हक ने पटना इंजीनियरिंग कॉलेज छोड़कर आए छात्रों को लेकर पटना दानापुर रोड पर अपने एक मित्र मियाँ खैरूद्दीन के मकान में छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। यह स्थान आगे चलकर सदाकत आश्रम के रूप में बदल गया। इसी सदाकत आश्रम से 30 सितम्बर, 1921 को मजहरुल हक ने मदरलैंड नामक एक अखबार निकालना शुरू किया जो सदैव हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाता रहा। यहाँ छात्रों द्वारा चरखे बनाने का काम आरंभ हुआ। धीरे-धीरे यह स्थान बिहार में राष्ट्रीय आंदोलन का मुख्यालय बन गया। कालान्तर में यह बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यालय बना।
Related Questions - 1
यूनानी दूत डायमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 2
बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?
A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद
Related Questions - 3
बिहार राज्य की कौन-कौन सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं?
A) चावल-गेहूँ-मक्का
B) गन्ना-जूट-कपास
C) सरसों-जूट-गन्ना
D) सरसों-चाय-गन्ना
Related Questions - 4
बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?
A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति
Related Questions - 5
वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।
A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान