Question :

सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने

Answer : B

Description :


सदाकत आश्रम की स्थापना मजहरुल हक ने की थी। असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर स्कूल, कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों के पढ़ाई के समुचित प्रबंध हेतु मु. फजलुल रहमान एवं राजेन्द्र प्रसाद ने मिलकर पटना-गया रोड पर एक राष्ट्रीय महाविद्यालय खोल दिया। धीरे-धीरे इस महाविद्यालय में बद्रीनाथ वर्मा, रामचरित्र सिंह, अब्दुल बारी जैसे लोग भी प्राध्यापक के रूप में जुड़ गए। 6 फरवरी, 1921 ई. में जब महात्मा गांधी बिहार आए तो इसी महाविद्यालय के भवन में बिहार विद्यापीठ का गांधीजी के द्वारा विधिवत् उद्घाटन हुआ। बाद में बिहार के लगभग सभी जिलों में बिहार विद्यापीठ से सम्बद्ध राष्ट्रीय पाठशालाएँ खुली जिनमें छात्रों को समुचित ढंग से शिक्षा दी जाने लगी। इसी समय मजहरुल हक ने पटना इंजीनियरिंग कॉलेज छोड़कर आए छात्रों को लेकर पटना दानापुर रोड पर अपने एक मित्र मियाँ खैरूद्दीन के मकान में छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। यह स्थान आगे चलकर सदाकत आश्रम के रूप में बदल गया। इसी सदाकत आश्रम से 30 सितम्बर, 1921 को मजहरुल हक ने मदरलैंड नामक एक अखबार निकालना शुरू किया जो सदैव हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाता रहा। यहाँ छात्रों द्वारा चरखे बनाने का काम आरंभ हुआ। धीरे-धीरे यह स्थान बिहार में राष्ट्रीय आंदोलन का मुख्यालय बन गया। कालान्तर में यह बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यालय बना।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़कें किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च पथ

View Answer

Related Questions - 2


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?


A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?


A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी

View Answer