Question :

सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने

Answer : B

Description :


सदाकत आश्रम की स्थापना मजहरुल हक ने की थी। असहयोग आंदोलन से प्रभावित होकर स्कूल, कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों के पढ़ाई के समुचित प्रबंध हेतु मु. फजलुल रहमान एवं राजेन्द्र प्रसाद ने मिलकर पटना-गया रोड पर एक राष्ट्रीय महाविद्यालय खोल दिया। धीरे-धीरे इस महाविद्यालय में बद्रीनाथ वर्मा, रामचरित्र सिंह, अब्दुल बारी जैसे लोग भी प्राध्यापक के रूप में जुड़ गए। 6 फरवरी, 1921 ई. में जब महात्मा गांधी बिहार आए तो इसी महाविद्यालय के भवन में बिहार विद्यापीठ का गांधीजी के द्वारा विधिवत् उद्घाटन हुआ। बाद में बिहार के लगभग सभी जिलों में बिहार विद्यापीठ से सम्बद्ध राष्ट्रीय पाठशालाएँ खुली जिनमें छात्रों को समुचित ढंग से शिक्षा दी जाने लगी। इसी समय मजहरुल हक ने पटना इंजीनियरिंग कॉलेज छोड़कर आए छात्रों को लेकर पटना दानापुर रोड पर अपने एक मित्र मियाँ खैरूद्दीन के मकान में छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। यह स्थान आगे चलकर सदाकत आश्रम के रूप में बदल गया। इसी सदाकत आश्रम से 30 सितम्बर, 1921 को मजहरुल हक ने मदरलैंड नामक एक अखबार निकालना शुरू किया जो सदैव हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाता रहा। यहाँ छात्रों द्वारा चरखे बनाने का काम आरंभ हुआ। धीरे-धीरे यह स्थान बिहार में राष्ट्रीय आंदोलन का मुख्यालय बन गया। कालान्तर में यह बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यालय बना।


Related Questions - 1


रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer