Question :

पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

Answer : D

Description :


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री की स्थापना 1651 ई. में की गई। यह फैक्ट्री पटना के गुलजारबाग में स्थित थी। वर्तमान में इस जगह पर गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस है। पटना में 1632 में डच फैक्ट्री की स्थापना हुई। तथा 1774 ई. में डेनमार्क फैक्ट्री की स्थापना की गई। यह कोठी पटना के नेपाली कोठी के समीप थी।


Related Questions - 1


किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?


A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में तेलहनी फसल तीसी का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?


A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer