Question :

पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

Answer : D

Description :


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री की स्थापना 1651 ई. में की गई। यह फैक्ट्री पटना के गुलजारबाग में स्थित थी। वर्तमान में इस जगह पर गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस है। पटना में 1632 में डच फैक्ट्री की स्थापना हुई। तथा 1774 ई. में डेनमार्क फैक्ट्री की स्थापना की गई। यह कोठी पटना के नेपाली कोठी के समीप थी।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 3


पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 5


जरासंघ की राजधानी कहाँ थी?


A) मधेपुरा
B) बांका
C) जमुई
D) राजगृह

View Answer