Question :

पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

Answer : D

Description :


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री की स्थापना 1651 ई. में की गई। यह फैक्ट्री पटना के गुलजारबाग में स्थित थी। वर्तमान में इस जगह पर गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस है। पटना में 1632 में डच फैक्ट्री की स्थापना हुई। तथा 1774 ई. में डेनमार्क फैक्ट्री की स्थापना की गई। यह कोठी पटना के नेपाली कोठी के समीप थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-


A) 8.59%
B) 10.23%
C) 8.79%
D) 8.52%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंचायती राजव्यवस्था कितने स्तरीय है?


A) त्रिस्तरीय
B) पांचस्तरीय
C) एक स्तरीय
D) दो स्तरीय

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer

Related Questions - 4


पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) हिमाचल प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) कुतुबद्दीन
D) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer