Question :

पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

Answer : D

Description :


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री की स्थापना 1651 ई. में की गई। यह फैक्ट्री पटना के गुलजारबाग में स्थित थी। वर्तमान में इस जगह पर गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस है। पटना में 1632 में डच फैक्ट्री की स्थापना हुई। तथा 1774 ई. में डेनमार्क फैक्ट्री की स्थापना की गई। यह कोठी पटना के नेपाली कोठी के समीप थी।


Related Questions - 1


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 2


भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?


A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान उत्तरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?


A) जगत नारायण
B) सुभाषचन्द्र बोस
C) ध्रुव कुमार
D) जय प्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 4


गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है। यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त द्वितीय
B) वसुदेव
C) घनानंद
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार राज्य में देश का कितना प्रतिशत खनिज डिपोजिट मौजूद है?


A) 0.61%
B) 1.0%
C) 1.99%
D) 1.80%

View Answer