Question :

इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

Answer : C

Description :


कर्मनाशा नदी दक्षिणी बिहार की सबसे पश्चिमी नदी है। यह अपने प्रवाह-मार्ग से लम्बी दूरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के बीच सीमा-रेखा बनाती है। यह विंध्याचल की पहाड़ियों से निकलकर उत्तर-पूर्व दिशा में बहती हुई चौसा के समीप बक्सर के पश्चिमी सीमा से होते हुए गंगा नदी में मिलती है।


Related Questions - 1


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का वह जिला जिसकी सीमा नेपाल एवं उत्तर प्रदेश दोनों को स्पर्श करती है?


A) गोपालगंज
B) पश्चिमी चम्पारण
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?


A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत

View Answer