Question :

इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

Answer : C

Description :


कर्मनाशा नदी दक्षिणी बिहार की सबसे पश्चिमी नदी है। यह अपने प्रवाह-मार्ग से लम्बी दूरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के बीच सीमा-रेखा बनाती है। यह विंध्याचल की पहाड़ियों से निकलकर उत्तर-पूर्व दिशा में बहती हुई चौसा के समीप बक्सर के पश्चिमी सीमा से होते हुए गंगा नदी में मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?


A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया

View Answer

Related Questions - 3


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?


A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय

View Answer

Related Questions - 5


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer