Question :

इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

Answer : C

Description :


कर्मनाशा नदी दक्षिणी बिहार की सबसे पश्चिमी नदी है। यह अपने प्रवाह-मार्ग से लम्बी दूरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के बीच सीमा-रेखा बनाती है। यह विंध्याचल की पहाड़ियों से निकलकर उत्तर-पूर्व दिशा में बहती हुई चौसा के समीप बक्सर के पश्चिमी सीमा से होते हुए गंगा नदी में मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडोसिस्टम
D) मेगा इंडस्टड्रीयल स्टेट

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छिवि की
B) कोसल की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पटना में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान कब से कार्य करना शुरु कर दिया है?


A) 14 जनवरी, 2003
B) 14 जनवरी, 2004
C) 14 जनवरी, 2005
D) 14 जनवरी, 2010

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-


A) कैमूर
B) शिवहर
C) शेखपुरा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 5


“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्

View Answer