Question :

ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

Answer : B

Description :


बिहार ताल मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। संरचना की दृष्टि से इसका निर्माण बारीक तथा मोटे कणों वाले धूसर रंग की मिट्टी से हुआ है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ के फसल की अच्छी पैदावार होती है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 2


देश के प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन बिहार में कब प्रारंभ किया गया?


A) सहरसा (बिहार) से दिल्ली तक
B) पटना (बिहार) से दिल्ली तक
C) छपरा (बिहार) से पुणे (मुंबई) तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के किस जिले में काकोलत जलप्रपात है?


A) नालंदा
B) गया
C) नवादा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?


A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 5


जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

View Answer