Question :
A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन
Answer : B
ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?
A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन
Answer : B
Description :
बिहार ताल मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। संरचना की दृष्टि से इसका निर्माण बारीक तथा मोटे कणों वाले धूसर रंग की मिट्टी से हुआ है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ के फसल की अच्छी पैदावार होती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में
Related Questions - 2
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 3
बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
Related Questions - 4
बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग
Related Questions - 5
कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?
A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट