Question :
A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन
Answer : B
ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?
A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन
Answer : B
Description :
बिहार ताल मिट्टी का विस्तार 8 से 10 कि.मी. चौड़ी पट्टी में फैला हुआ है। संरचना की दृष्टि से इसका निर्माण बारीक तथा मोटे कणों वाले धूसर रंग की मिट्टी से हुआ है। इस मिट्टी में दलहन, तिलहन एवं गेहूँ के फसल की अच्छी पैदावार होती है।
Related Questions - 1
निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
वर्तमान में बिहार बिना औद्योगिक विकास के किस प्रक्रिया से गुजर रही है?
A) प्राथमिकीकरण
B) द्वितीयकीकरण
C) तृतीयकरण
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर
Related Questions - 5
वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?
A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर