शेरशाह का मकबरा कहाँ पर निर्मित है?
A) सासाराम
B) पाटलिपुत्र
C) बक्सर
D) मुंगेर
Answer : A
Description :
पटना से 193 किलोमीटर दूर दिल्ली-कोलकाता रेलमार्ग पर सासाराम स्थित है। यह मध्यकालीन भव्य इमारतों के लिए प्रसिद्ध है। शेरशाह सूरी का प्रसिद्ध किला और मकबरा यहीं स्थित है। शेरशाह का सासाराम स्थित मकबरा एक विशाल झील के बीच में ऊँचे चबूतरे पर निर्मित है। यह हिंदू-मुस्लिम स्थापत्य कला के सम्मिश्रण का एक महान तथा सुंदर नमूना है। अष्टकोणीय मकबरों की श्रृंखला का यह अंतिम और सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?
1. घाघरा-गंडक दोआब
2. गंडक-कोसी दोआब
3. कोशी-महानंदा दोआब
A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है
Related Questions - 2
बिहार राज्य में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज कहाँ है?
A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर
Related Questions - 3
किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर
Related Questions - 4
नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?
A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार
Related Questions - 5
भारत देश का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) छठा