Question :

बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

Answer : C

Description :


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता सर अली इमाम ने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। यह सम्मेलन पटना में हुआ था।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जूट प्रमुखता से कहां उगाया जाता है?


A) दक्षिणी-पूर्वी मैदान में
B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में
C) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
D) उत्तरी-पश्चिमी मैदान में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश कमला किस नदी की सहायक नदी है?


A) कोसी
B) बागमती
C) महानंदा
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 4


सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?


A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer