Question :

मगध साम्राज्य के काल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?


A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) नागरी
D) अरमाइक

Answer : B

Description :


मगध साम्राज्य के शासन काल में ब्राह्मी लिपि प्रचलित थी। ब्राह्मी सबसे प्राचीन लिपि है। भारत की अधिकांश लिपियों की यह जननी है।


Related Questions - 1


काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में ईख की उत्पादकता क्या है?


A) 65 टन प्रति हेक्टेयर
B) 60 टन प्रति हेक्टेयर
C) 53 टन प्रति हेक्टेयर
D) 46 टन प्रति हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गन्ना उत्पादन क्षेत्र के घटते क्रम सही क्रम कौन-सा है?


A) पश्चिमी चंपारण-सारण-गोपालगंज-सीतामढ़ी
B) पश्चिमी चंपारण-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी
C) गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण
D) सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण-गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer