Question :

चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

Answer : C

Description :


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति (नव प्रस्तर युग) से सम्बन्धित है। इस युग का अन्य स्थल चेचर (वैशाली जिला) है। इन दोनों स्थलों से पत्थर के सूक्ष्म औजार तथा हड्डी से बने सामान पाये गये हैं।


Related Questions - 1


बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?


A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर में
B) पटना में
C) वैशाली में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूरा किस जिले में स्थित है?


A) दरभंगा
B) समस्तीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह (गिरिव्रज)
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाएं प्रचलित हैं। निम्न में से कौन आर्य परिवार की भाषा नहीं है?


A) मैथिली
B) वज्जिका
C) अंगिका
D) भोजपुरी

View Answer