Question :

बिहार में मानसून कब लौटता है?


A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
B) मध्य अक्टूबर में
C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

Answer : B

Description :


मध्य अक्टूबर के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रवाह बंद हो जाता है और यह विपरीत दिशा में बहनी शुरु हो जाती है।


Related Questions - 1


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 5


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer