बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?
A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन
Answer : A
Description :
शोरा का उत्पादन उत्तर-पश्चिमी बिहार के जिले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि में होता है। शोरा रेहनुमा सफेद नमकीन परत के रुप में मिलता है, जो निम्न क्षेत्रों में जमे हुए जल के वाष्पीकरण के बाद रह जाते हैं। शोरा का उपयोग उर्वरक, कांच तथा बारुद बनाने के लिए होता है, दक्षिणी बिहार में नवादा और शेखपुरा से भी शोरा प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?
A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 2
बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कौन था ?
A) मेगस्थनीज
B) फाह्यान
C) ह्वेनसांग
D) इत्सिंग
Related Questions - 3
बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद
Related Questions - 4
बिहार में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है, कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर में
B) पटना में
C) दरभंगा में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?
A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को