Question :

बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन

Answer : A

Description :


शोरा का उत्पादन उत्तर-पश्चिमी बिहार के जिले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि में होता है। शोरा रेहनुमा सफेद नमकीन परत के रुप में मिलता है, जो निम्न क्षेत्रों में जमे हुए जल के वाष्पीकरण के बाद रह जाते हैं। शोरा का उपयोग उर्वरक, कांच तथा बारुद बनाने के लिए होता है, दक्षिणी बिहार में नवादा और शेखपुरा से भी शोरा प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


राज्य में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?


A) जिला
B) अनुमण्डल
C) प्रखण्ड
D) ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?


A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन-सा है?


A) अथर्ववेद
B) पंचतंत्र
C) शतपथ ब्राह्मण
D) सामवेद

View Answer