Question :
A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन
Answer : A
बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?
A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन
Answer : A
Description :
शोरा का उत्पादन उत्तर-पश्चिमी बिहार के जिले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि में होता है। शोरा रेहनुमा सफेद नमकीन परत के रुप में मिलता है, जो निम्न क्षेत्रों में जमे हुए जल के वाष्पीकरण के बाद रह जाते हैं। शोरा का उपयोग उर्वरक, कांच तथा बारुद बनाने के लिए होता है, दक्षिणी बिहार में नवादा और शेखपुरा से भी शोरा प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
बिहार में संजय गाँधी जैविक अद्यान कहाँ अवस्थित है?
A) कैमूर
B) बेगूसराय
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 2
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?
A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर
Related Questions - 4
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Related Questions - 5
बिहार राज्य में स्थित सासाराम (रोहतास) के किला का निर्माण किसने करवाया था?
A) शेरशाह ने
B) हुमायूँ ने
C) इस्लाम शाह ने
D) जहाँगीर ने