बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?
A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन
Answer : A
Description :
शोरा का उत्पादन उत्तर-पश्चिमी बिहार के जिले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि में होता है। शोरा रेहनुमा सफेद नमकीन परत के रुप में मिलता है, जो निम्न क्षेत्रों में जमे हुए जल के वाष्पीकरण के बाद रह जाते हैं। शोरा का उपयोग उर्वरक, कांच तथा बारुद बनाने के लिए होता है, दक्षिणी बिहार में नवादा और शेखपुरा से भी शोरा प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।
सूची-। (खनिज) |
सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) अभ्रक | (1) मुंगेर |
(B) स्वर्ण | (2) गया |
(C) डोलोमाइट | (3) किशनगंज |
(D) पेट्रोलियम | (4) रोहतास |
कूटः A B C D
A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1
Related Questions - 2
बिहार में बरौनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?
A) रुस
B) जर्मनी
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका
Related Questions - 3
बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?
A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास
Related Questions - 4
बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?
A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह