Question :

बिहार राज्य का गोपालगंज जिला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) शोरा उत्पादन
B) सेलखड़ी उत्पादन
C) टिन उत्पादन
D) ग्रेफाइट उत्पादन

Answer : A

Description :


शोरा का उत्पादन उत्तर-पश्चिमी बिहार के जिले सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली इत्यादि में होता है। शोरा रेहनुमा सफेद नमकीन परत के रुप में मिलता है, जो निम्न क्षेत्रों में जमे हुए जल के वाष्पीकरण के बाद रह जाते हैं। शोरा का उपयोग उर्वरक, कांच तथा बारुद बनाने के लिए होता है, दक्षिणी बिहार में नवादा और शेखपुरा से भी शोरा प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सी रेलगाड़ी बिहार राज्य से नहीं गुजरती है?


A) गीतांजलि एक्सप्रेस
B) उत्कल एक्सप्रेस
C) मालवा एक्सप्रेस
D) मौर्य एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चरक परियोजना संबंधित है-


A) शिक्षा से
B) एच. आई. वी./एड्स नियंत्रण से
C) प्रदूषण से
D) कृषि

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

View Answer