Question :

प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहां हुआ था ?


A) नालन्दा
B) गया
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

Answer : A

Description :


बुद्ध के पाँच प्रिय शिष्य अनिरुद्ध, आनंद, उपालि, सारिपुत्र तथा मोग्गलायन थे। सारिपुत्र का जन्म नालंदा में हुआ था।


Related Questions - 1


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1857 के आंदोलन के दौरान किन जिलों के जमींदारों ने कंपनी की सहायता दी थी?


A) हथुआ
B) पंडौल
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जिला शिक्षा का अध्यक्ष होता है-


A) जिला पदाधिकारी
B) जिला विकास अधिकारी
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी
D) जिलाधीश

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?


A) ग्राम
B) प्रखण्ड
C) अनुमण्डल
D) जिला

View Answer