Question :

बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिट्टी के निर्माण प्रक्रिया के आधार पर बिहार की मिट्टीयों को दो वर्गों में रख सकते है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) अपोढ़ मिट्टी। अपोढ़ मिट्टी की निर्माण चट्टानों से हुआ है। गंगा के उत्तरी और दक्षिणी मैदान में इस मिट्टी की प्रधानता रहती है। इस मिट्टी के निर्माण में लौह अयस्क, अभ्रक, कैलमाइड तथा डोलामाइट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


Related Questions - 1


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में समान स्कूल प्रणाली आयोग का गठन कब हुआ था?


A) अगस्त 2005 में
B) अगस्त 2006 में
C) नवम्बर 2006 में
D) अप्रैल 2007 में

View Answer