Question :

बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिट्टी के निर्माण प्रक्रिया के आधार पर बिहार की मिट्टीयों को दो वर्गों में रख सकते है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) अपोढ़ मिट्टी। अपोढ़ मिट्टी की निर्माण चट्टानों से हुआ है। गंगा के उत्तरी और दक्षिणी मैदान में इस मिट्टी की प्रधानता रहती है। इस मिट्टी के निर्माण में लौह अयस्क, अभ्रक, कैलमाइड तथा डोलामाइट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

View Answer

Related Questions - 4


23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?


A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer