Question :

बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिट्टी के निर्माण प्रक्रिया के आधार पर बिहार की मिट्टीयों को दो वर्गों में रख सकते है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) अपोढ़ मिट्टी। अपोढ़ मिट्टी की निर्माण चट्टानों से हुआ है। गंगा के उत्तरी और दक्षिणी मैदान में इस मिट्टी की प्रधानता रहती है। इस मिट्टी के निर्माण में लौह अयस्क, अभ्रक, कैलमाइड तथा डोलामाइट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


Related Questions - 1


पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?


A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को

View Answer