Question :

बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिट्टी के निर्माण प्रक्रिया के आधार पर बिहार की मिट्टीयों को दो वर्गों में रख सकते है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) अपोढ़ मिट्टी। अपोढ़ मिट्टी की निर्माण चट्टानों से हुआ है। गंगा के उत्तरी और दक्षिणी मैदान में इस मिट्टी की प्रधानता रहती है। इस मिट्टी के निर्माण में लौह अयस्क, अभ्रक, कैलमाइड तथा डोलामाइट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


Related Questions - 1


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सामुदायिक विकास प्रखंड की संख्या कितनी है?


A) 532
B) 534
C) 543
D) 535

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-


A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer