Question :

बिहार राज्य के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) गंगा का उत्तरी मैदान
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मिट्टी के निर्माण प्रक्रिया के आधार पर बिहार की मिट्टीयों को दो वर्गों में रख सकते है। (1) अवशिष्ट मिट्टी (2) अपोढ़ मिट्टी। अपोढ़ मिट्टी की निर्माण चट्टानों से हुआ है। गंगा के उत्तरी और दक्षिणी मैदान में इस मिट्टी की प्रधानता रहती है। इस मिट्टी के निर्माण में लौह अयस्क, अभ्रक, कैलमाइड तथा डोलामाइट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


Related Questions - 1


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विकास एवं निवेश परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?


A) मुख्यमंत्री
B) वित्तमंत्री
C) राज्यपाल
D) प्रधानमंत्री

View Answer

Related Questions - 3


तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?


A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?


A) 455 ई. पू.
B) 555 ई. पू.
C) 355 ई. पू.
D) 255 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में औसत वार्षिक वर्षापात है-


A) 1200 मिमीᵒ
B) 1516 मिमीᵒ
C) 92 मिमीᵒ
D) 1461 मिमीᵒ

View Answer