Question :

वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

Answer : D

Description :


वज्जि संघ में चेदी राज्य सम्मिलित नहीं है। वज्जि संघ में विदेह, लिच्छिवि, ज्ञातृक, वज्जि आदि राज्य सम्मिलित थे। यह आठ राज्यों का संघ था। इसकी राजधानी वैशाली थी।


Related Questions - 1


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-


A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?


A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963

View Answer

Related Questions - 5


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer