Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

Answer : A

Description :


प्रथम जैन संगीति चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में लगभग 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संम्पन्न हुई थी। इस संगीति में द्वादश अंगों का संपादन हुआ था। यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?


A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer

Related Questions - 4


सरकारी संस्थाओं (पैक्स सहित) के चुनाव कराने हेतु स्वतंत्र निर्वाचन प्राधिकार का गठन करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer