Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

Answer : A

Description :


प्रथम जैन संगीति चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में लगभग 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संम्पन्न हुई थी। इस संगीति में द्वादश अंगों का संपादन हुआ था। यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की कौन-कौन सी मुख्य व्यवसायिक फसलें हैं?


A) चावल-गेहूँ-मक्का
B) गन्ना-जूट-कपास
C) सरसों-जूट-गन्ना
D) सरसों-चाय-गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का सर्वाधिक घना बसा जिला है-


A) पटना
B) नालन्दा
C) दरभंगा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा

View Answer