Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

Answer : A

Description :


प्रथम जैन संगीति चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में लगभग 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संम्पन्न हुई थी। इस संगीति में द्वादश अंगों का संपादन हुआ था। यह संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।


Related Questions - 1


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सर्वोच्च श्रृंग की ऊँचाई कितनी है?


A) 860 मीटर
B) 890 मीटर
C) 879.4 मीटर
D) 910 मीटर

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जूट प्रमुखता से कहां उगाया जाता है?


A) दक्षिणी-पूर्वी मैदान में
B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में
C) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
D) उत्तरी-पश्चिमी मैदान में

View Answer