Question :

सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-


A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का लिंगानुपात 918 है जबकि भारत का 943 है। वर्ष 2001 में बिहार का लिंगानुपात 919 या जबकि भारत का 933 था।


Related Questions - 1


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता


A) 11 नवम्बर
B) 11 सितम्बर
C) 12 दिसम्बर
D) 11 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 5


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के अधीन प्रारम्भ हुआ?


A) बिम्बिसार
B) जरासन्ध
C) चन्द्रगुप्तमौर्य
D) अजातशत्रु

View Answer