Question :

अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

Answer : B

Description :


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग मगध राज्य के लोगों के लिए किया गया है। ऋग्वेद में बिहार क्षेत्र के लिए कीकट एवं व्रात्य शब्द का प्रयोग हुआ है। ऋग्वेद में कीकट क्षेत्र के अमित्र शासक प्रेमगंद की चर्चा हुई है, जबकि अथर्ववेद में अंग एवं मगध का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?


A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार द्वारा लड़कियों के शिक्षा में सुधार के लिए योजना शुरु की गई है-


A) मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना
B) मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
C) मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


पुरानी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है-


A) नालंदा
B) मुंगेर
C) भागलपुर
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

View Answer