Question :

अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

Answer : B

Description :


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग मगध राज्य के लोगों के लिए किया गया है। ऋग्वेद में बिहार क्षेत्र के लिए कीकट एवं व्रात्य शब्द का प्रयोग हुआ है। ऋग्वेद में कीकट क्षेत्र के अमित्र शासक प्रेमगंद की चर्चा हुई है, जबकि अथर्ववेद में अंग एवं मगध का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में

View Answer

Related Questions - 2


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सीमेंट के कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) डालमियानगर
C) मधेपुरा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के संदर्भ में 1993 की प्रस्तावित औद्योगिक नीति में किस नई व्यवस्था पर बल दिया गया था?


A) मेगा इंडस्ट्रीयल एस्टेट
B) सिंगल विंडो सिस्टम
C) आँकड़ा कोषांग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer