Question :

अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

Answer : B

Description :


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग मगध राज्य के लोगों के लिए किया गया है। ऋग्वेद में बिहार क्षेत्र के लिए कीकट एवं व्रात्य शब्द का प्रयोग हुआ है। ऋग्वेद में कीकट क्षेत्र के अमित्र शासक प्रेमगंद की चर्चा हुई है, जबकि अथर्ववेद में अंग एवं मगध का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार का वह कौन-सा तीन जिला है जो राज्य की कुल चावल उत्पादन का 27% पैदा करता है?


A) दरभंगा, रोहतास, औरंगाबाद
B) गोपालगंज, नालंदा, रोहतास
C) रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर
D) रोहतास, औरंगाबाद, पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?


A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?


A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 5


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer