दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : C
Description :
दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक था। मुहम्मद बिन तुगलक के समय में भी बिहार पर दिल्ली का नियंत्रण बना रहा। इस समय तिरहुत सिक्का जारी करने वाला शहर बन गया था। यहाँ से मुहम्मद बिन तुगलक के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। मुल्ला तकिया भी इस बात की पुष्टि करता है एवं साथ ही बताता है कि दरभंगा का नाम तुगलकपुर कर दिया गया था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।
A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग
Related Questions - 2
बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी
Related Questions - 3
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Related Questions - 4
नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?
A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला