दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : C
Description :
दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक था। मुहम्मद बिन तुगलक के समय में भी बिहार पर दिल्ली का नियंत्रण बना रहा। इस समय तिरहुत सिक्का जारी करने वाला शहर बन गया था। यहाँ से मुहम्मद बिन तुगलक के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। मुल्ला तकिया भी इस बात की पुष्टि करता है एवं साथ ही बताता है कि दरभंगा का नाम तुगलकपुर कर दिया गया था।
Related Questions - 1
बिहार के इतिहास में पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसाद के द्वारा
C) सुशील मोदी द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?
A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन
Related Questions - 3
पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी
Related Questions - 4
वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।
A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान
Related Questions - 5
बिहार के किस नगर में 1921 के नगर पालिका चुनाव में सभी मत असहयोगियों के पक्ष में पड़ा था ?
A) पटना
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) मुंगेर