दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Answer : C
Description :
दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक था। मुहम्मद बिन तुगलक के समय में भी बिहार पर दिल्ली का नियंत्रण बना रहा। इस समय तिरहुत सिक्का जारी करने वाला शहर बन गया था। यहाँ से मुहम्मद बिन तुगलक के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। मुल्ला तकिया भी इस बात की पुष्टि करता है एवं साथ ही बताता है कि दरभंगा का नाम तुगलकपुर कर दिया गया था।
Related Questions - 1
कांग्रेस की बंबई अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) अब्दुल बारी
B) हसन इमाम
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
D) चितरंजन दास
Related Questions - 2
वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था जिसने शासन के सिद्धांत को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धांत के समान प्रतिपादित किया था?
A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन
Related Questions - 3
बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?
A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)
Related Questions - 4
गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
निम्न में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
A) बागमती
B) गंडक
C) कोसी
D) घाघरा