Question :

दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer : C

Description :


दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक था। मुहम्मद बिन तुगलक के समय में भी बिहार पर दिल्ली का नियंत्रण बना रहा। इस समय तिरहुत सिक्का जारी करने वाला शहर बन गया था। यहाँ से मुहम्मद बिन तुगलक के सिक्के भी प्राप्त हुए हैं। मुल्ला तकिया भी इस बात की पुष्टि करता है एवं साथ ही बताता है कि दरभंगा का नाम तुगलकपुर कर दिया गया था।


Related Questions - 1


देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासकों का सही क्रम है-


A) जीवितगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, दामोदरगुप्त, महासेनगुप्त, माधवगुप्त, कुमारगुप्त
B) हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमारगुप्त, दामोदरगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त, आदित्य सेन
C) महासेनगुप्त, देवगुप्त, आदित्य सेन, दामोदर गुप्त, माधवगुप्त, हर्षगुप्त, जीवितगुप्त, कुमार गुप्त
D) दामोदरगुप्त, हर्षगुप्त, आदित्य सेन, जीवितगुप्त, महासेन गुप्त, देवगुप्त, माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer