Question :

बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति' के जनक कौन थे?


A) जगजीवन राम
B) ललित नारायण मिश्र
C) जयप्रकाश नारायण
D) श्री कृष्ण सिंह

Answer : C

Description :


लोकनायक जयप्रकाश नारायण बिहार के विख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन सविनय अवज्ञा आन्दोलन से शुरू किया था। उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। 1975 में जब देश में आपात स्थिति लागू की गई तो उन्होंने सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन का नेतृत्व किया और 'सम्पूर्ण क्रांति' का नारा दिया।


Related Questions - 1


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जौ का उत्पादन होता है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्णिया
C) गया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के पटना जिला में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा एक तापीय विद्युत परियोजना है, वह जगह पर स्थित है?


A) बाढ़
B) बिहटा
C) मोकामा
D) करबिगहिया

View Answer