बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-
A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर
Answer : A
Description :
1993 में संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायत को शक्ति प्रदान की गई। इसी संविधान संशोधन के अनुरुप बिहार में त्रिस्तरीय व्यवस्था अपनाई गयी। सबसे नीचे स्तर (गाँव के स्तरपर) ग्राम पंचायतों का गठन, प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समितियाँ, तृतीय स्तर पर जिला परिषद् गठन करने का प्रावधान किया गया है। ग्राम-पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा तथा प्रत्येक 500 आबादी पर एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। बिहार के प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक पाँच हजार की आबादी पर पंचायत समिति के एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। तथा प्रत्येक 50,000 की आबादी पर एक सदस्य जिला परिषद् के लिए चुना जाएगा। बिहार में जिला परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ी जाति के आरक्षण का प्रावधान है।
Related Questions - 1
तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?
A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाला तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता कौन थे?
A) मार्टिमर ह्वीलर
B) दयाराम साहनी
C) विलियम जोंस
D) कनिघम
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?
A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल
Related Questions - 5
शेर खाँ बिहार के किस शासक का संरक्षक नियुक्त हुआ था?
A) दरिया खाँ
B) जलाल खाँ
C) इस्लाम खाँ
D) बहार खाँ