बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-
A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर
Answer : A
Description :
1993 में संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायत को शक्ति प्रदान की गई। इसी संविधान संशोधन के अनुरुप बिहार में त्रिस्तरीय व्यवस्था अपनाई गयी। सबसे नीचे स्तर (गाँव के स्तरपर) ग्राम पंचायतों का गठन, प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समितियाँ, तृतीय स्तर पर जिला परिषद् गठन करने का प्रावधान किया गया है। ग्राम-पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा तथा प्रत्येक 500 आबादी पर एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। बिहार के प्रखण्ड स्तर पर पंचायत समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक पाँच हजार की आबादी पर पंचायत समिति के एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। तथा प्रत्येक 50,000 की आबादी पर एक सदस्य जिला परिषद् के लिए चुना जाएगा। बिहार में जिला परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ी जाति के आरक्षण का प्रावधान है।
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 2
Related Questions - 3
किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
Related Questions - 4
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?
A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश
Related Questions - 5
भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?
A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन