Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

Answer : C

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन 383 ई. पूर्व में शिशुनाग वंश के कालाशोक के समय वैशाली में हुआ था। इस संगीति की अध्यक्षता साबकमीर (सर्वकामिनी) ने की थी। इस संगीति में बौद्ध संघ में विवाद उत्पन्न हो गया जिसे बौद्ध सम्प्रदाय दो भागों स्थविर तथा महासांधिक में बँट गया।


Related Questions - 1


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजा-धिराज की उपाधि कहाँ पर धारण की थी ?


A) पाटलिपुत्र में
B) इलाहाबाद में
C) उज्जैन में
D) लिच्छवी में

View Answer

Related Questions - 4


श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

View Answer