Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

Answer : C

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन 383 ई. पूर्व में शिशुनाग वंश के कालाशोक के समय वैशाली में हुआ था। इस संगीति की अध्यक्षता साबकमीर (सर्वकामिनी) ने की थी। इस संगीति में बौद्ध संघ में विवाद उत्पन्न हो गया जिसे बौद्ध सम्प्रदाय दो भागों स्थविर तथा महासांधिक में बँट गया।


Related Questions - 1


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-


A) कैमूर
B) शिवहर
C) शेखपुरा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 2


किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?


A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है?


A) वैशाख की पूर्णिमा
B) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
C) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
D) चैत्र की पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?


A) 1867
B) 1867
C) 1901
D) 1894

View Answer