Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

Answer : C

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन 383 ई. पूर्व में शिशुनाग वंश के कालाशोक के समय वैशाली में हुआ था। इस संगीति की अध्यक्षता साबकमीर (सर्वकामिनी) ने की थी। इस संगीति में बौद्ध संघ में विवाद उत्पन्न हो गया जिसे बौद्ध सम्प्रदाय दो भागों स्थविर तथा महासांधिक में बँट गया।


Related Questions - 1


पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) हिमाचल प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer

Related Questions - 3


पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-


A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र के कितना प्रतिशत सिंचाई नहरों से होती है?


A) 40%
B) 30%
C) 33%
D) 35%

View Answer