Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में

Answer : C

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन 383 ई. पूर्व में शिशुनाग वंश के कालाशोक के समय वैशाली में हुआ था। इस संगीति की अध्यक्षता साबकमीर (सर्वकामिनी) ने की थी। इस संगीति में बौद्ध संघ में विवाद उत्पन्न हो गया जिसे बौद्ध सम्प्रदाय दो भागों स्थविर तथा महासांधिक में बँट गया।


Related Questions - 1


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन बिहार का प्राचीन राजवंश नहीं रहा है?


A) शिशुनाग वंश
B) कलिंग वंश
C) हर्यंक वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार ने राज्य में किस शहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए जमीन आवंटित किया है?


A) किशनगंज
B) सुपौल
C) पटना
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer

Related Questions - 5


साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों व केन्द्र शासित क्षेत्रों में बिहार का कौन-सा स्थान है?


A) 35वाँ
B) 31वाँ
C) 30वाँ
D) 28वाँ

View Answer