Question :
A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में
Answer : C
द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?
A) अजातशत्रु के काल में
B) अशोक के काल में
C) कालाशोक के राज्यकाल में
D) जरासंघ के काल में
Answer : C
Description :
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन 383 ई. पूर्व में शिशुनाग वंश के कालाशोक के समय वैशाली में हुआ था। इस संगीति की अध्यक्षता साबकमीर (सर्वकामिनी) ने की थी। इस संगीति में बौद्ध संघ में विवाद उत्पन्न हो गया जिसे बौद्ध सम्प्रदाय दो भागों स्थविर तथा महासांधिक में बँट गया।
Related Questions - 1
जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)
Related Questions - 2
बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?
A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से
Related Questions - 3
पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?
A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र
Related Questions - 4
वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-
A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6
Related Questions - 5
पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?
A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा