1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?
A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर
Answer : D
Description :
1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक जगदीशपुर केन्द्र था। बलिया के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को कैप्टन डगलस के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया।
Related Questions - 1
बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?
A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती
Related Questions - 2
गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?
A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट
Related Questions - 3
किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?
A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति
Related Questions - 4
बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?
A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में
Related Questions - 5
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज