Question :

1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

Answer : D

Description :


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक जगदीशपुर केन्द्र था। बलिया के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को कैप्टन डगलस के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया।


Related Questions - 1


जैन तीर्थंकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) गया नगरी
B) चम्पा नगरी
C) वैशाली नगरी
D) पटना नगरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?


A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से

View Answer