Question :

पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

Answer : B

Description :


‘पटना कलम’ या ‘पटना शैली’ का संबंध चित्रकला से है। जब शाहजहाँ तथा औरंगजेब के शासन काल में चित्रकला का विकास अवरुद्ध हो गया। तब वर्ष 1760 के लगभग कुछ चित्रकार आजीविका हेतु पलायित होकर पाटलिपुत्र आए। यहाँ आकर एक चित्रकला शैली का प्रादुर्भाव किया जिसे ‘पटना शैली’ या ‘पटना कलम’ कहते हैं।


Related Questions - 1


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer

Related Questions - 2


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?


A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मधुबनी चित्रकला के महत्वपूर्ण प्रतिनिधि या कलाकार कौन हैं?


A) कौशल्या देवी
B) सिया देवी
C) शशिकला देवी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?


A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944

View Answer