Question :

पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

Answer : B

Description :


‘पटना कलम’ या ‘पटना शैली’ का संबंध चित्रकला से है। जब शाहजहाँ तथा औरंगजेब के शासन काल में चित्रकला का विकास अवरुद्ध हो गया। तब वर्ष 1760 के लगभग कुछ चित्रकार आजीविका हेतु पलायित होकर पाटलिपुत्र आए। यहाँ आकर एक चित्रकला शैली का प्रादुर्भाव किया जिसे ‘पटना शैली’ या ‘पटना कलम’ कहते हैं।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?


A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया

View Answer