पटना कलम किससे सम्बन्धित है?
A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से
Answer : B
Description :
‘पटना कलम’ या ‘पटना शैली’ का संबंध चित्रकला से है। जब शाहजहाँ तथा औरंगजेब के शासन काल में चित्रकला का विकास अवरुद्ध हो गया। तब वर्ष 1760 के लगभग कुछ चित्रकार आजीविका हेतु पलायित होकर पाटलिपुत्र आए। यहाँ आकर एक चित्रकला शैली का प्रादुर्भाव किया जिसे ‘पटना शैली’ या ‘पटना कलम’ कहते हैं।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?
A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त
Related Questions - 2
बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?
A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम
Related Questions - 3
बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?
A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 5
बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?
A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार