बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
Description :
बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।
Related Questions - 1
बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में
Related Questions - 2
बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?
A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण
Related Questions - 3
बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-
A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग
Related Questions - 4
बिहार में राज्य की योजना का प्रारुप कौन तैयार करता है?
A) राज्य नियोजन परिषद्
B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
C) राष्ट्रीय योजना आयोग
D) राज्य का वित्त मन्त्रालय
Related Questions - 5
बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-से हैं?
A) अरहर, ज्वार, बाजरा
B) गेहूँ, ईख, कपास
C) अरहर, धान, जूट
D) जूट, धान, मक्का