बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
Description :
बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में चलाई जानेवाली लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित कौन-सा तथ्य सही है?
A) इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाली 2 लाख विधवाओं को प्रतिमाह 200 रुपये देने का प्रावधान है।
B) इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर अंत्योष्टि के लिए 5000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
C) इस योजना के तहत नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकल उपलब्ध कराने की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-
A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड
Related Questions - 3
बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-
A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-
A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर