बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
Description :
बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।
Related Questions - 1
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Related Questions - 2
बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?
A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया
Related Questions - 3
बिहार के पटना में क्या स्थित नहीं है?
A) संजन गाँधी जैविक उद्यान
B) तारामंडल
C) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
D) रोपवे
Related Questions - 4
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 5
बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?
A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)