Question :

बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?


A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर

Answer : A

Description :


बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन था?


A) 1905
B) 1906
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 4


मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer