Question :
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
Description :
बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?
A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु
Related Questions - 2
'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?
A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने
Related Questions - 3
Related Questions - 4
अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?
A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733
Related Questions - 5
बिहार में कृषि का आधार क्या है?
A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान