बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Answer : A
Description :
बिहार का मैदान बिहार की सबसे बड़ी प्राकृतिक भाग है। यह 90,650 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 96.27 प्रतिशत है। इसकी औसत ऊँचाई 66 मीटर है। यह एक बहुत ही उपजाऊ समतल मैदान है, जिसकी ढाल सर्वत्र एकसमान एवं धीमी है। गंगा नदी इस मैदान को दो भागों में बाँटती है। गंगा नदी के उत्तर का मैदान बिल्कुल समतल है और इसमें कोई पहाड़ियाँ नहीं पायी जाती हैं। मैदान में यत्र-तत्र कुछ पहाड़ियाँ मौजूद हैं, जो छोटानागपुर की बर्हिवर्ती पहाड़ियाँ हैं।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 2
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-
A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900
Related Questions - 3
जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?
A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वर्तमान बिहार में बिजली उत्पादन का कितना प्रतिशत बचा रह गया है?
A) 40.4%
B) 45.4%
C) 20.2%
D) 29.6%