Question :

बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

Answer : D

Description :


निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के कौन-से खिलाड़ी क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं??


A) रमेश सक्सेना
B) प्रतीक नारायण
C) ओमप्रकाश
D) प्रभाकर मिश्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का भारत में लाल मिर्च के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 5


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer