Question :

बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

Answer : D

Description :


निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।


Related Questions - 1


गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?


A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलानेवाला मुगल शासक कौन था ?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) हुमायूँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?


A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर

View Answer