Question :
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी
Answer : D
बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी
Answer : D
Description :
निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।
अभयारण्य | जिला |
A. संजय गाँधी जैविक उद्यान | 1. नालंदा |
B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य | 2. रोहतास |
C. कैमूर अभयारण्य | 3. चम्पारण |
D. गौतमबुद्ध अभयारण्य | 4. बोधगया |
E. राजगीर अभयारण्य | 5. पटना |
A B C D E
A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1
Related Questions - 2
बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-
A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से
Related Questions - 3
बिहार में हाजीपुर में कौन-सा रेलवे जोन स्थित है?
A) उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)
B) पूर्वी रेलवे (ER)
C) पूर्वी-मध्य रेलवे (ECR)
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)
Related Questions - 4
बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Related Questions - 5
बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?
A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक