Question :

बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

Answer : D

Description :


निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।


Related Questions - 1


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?


A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-


A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रति हजार जनसंख्या पर लाभार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस जिला में है?


A) पटना
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) दरभंगा

View Answer