Question :
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी
Answer : D
बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी
Answer : D
Description :
निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।
Related Questions - 1
शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?
A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही
Related Questions - 2
बिहार में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस भाग में?
A) उत्तर-पूर्वी
B) दक्षिणी-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) मध्यवर्ती मैदानी
Related Questions - 3
बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?
A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) भागलपुर
Related Questions - 4
बिहार में ग्रामसभा के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम जनसंख्या होनी चाहिए-
A) 250
B) 500
C) 750
D) 1000
Related Questions - 5
ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?
A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.