बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?
A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी
Answer : D
Description :
निलहें साहबों के अत्याचार के विरुद्ध नील खेतिहरों का पहला विद्रोह 1866-67 ई. लाल सरैया कोठी से आरंभ हुआ था। नील की खेती कराने वाले अधिकतर बागान मालिक यूरोपीय थे जिन्होंने किसानों को जबरदस्ती अग्रिम लेने, करार करने और नील उगाने हेतु बाध्य किया। भुगतान में भी काफी धांधली थी।
Related Questions - 1
भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282
Related Questions - 2
बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि कौन-सी है?
A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?
A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का
Related Questions - 5
बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?
A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी