Question :

बिहार राज्य के चार सर्वाधिक सड़क लंबाई वाला जिला (घटते या अवरोही क्रम में) है-


A) गया-पटना-औरंगाबाद-नालंदा
B) पटना-सुपौल-रोहतास-मुजफ्फरपुर
C) पटना-गया-रोहतास-पᵒ चंपारण
D) पटना-मुजफ्फरपुर-रोहतास-गया

Answer : B

Description :


बिहार के सर्वाधिक सड़क लंबाई वाले चार जिले (1) पटना (915 किमी) (2) सुपौल (789 किमी) (3) रोहतास (749 किमी) (3) रोहतास (749 किमी) (4) मुजफ्फरपुर (704 किमी)।


Related Questions - 1


मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?


A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ

View Answer

Related Questions - 2


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंह देव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने की बाध्य किया था ?


A) 1024 ई.
B) 1104 ई.
C) 1204 ई.
D) 1304 ई.

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?


A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer